
क्या हो रहा है वायरल?: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में लोगों की भीड़ एक पुलिसकर्मी को पीटते हुए नजर आ रही है। दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो बरेली सिविल लाइन्स का है। जहां पुलिस द्वारा चालान काटने पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने की उनकी पिटाई कर दी।
और सच क्या है ?

• वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने इसे जुड़े की-वर्ड्स गूगल पर सर्च किए। सर्च रिजल्ट में हमें ये वीडियो राजस्थान तक के यूट्यूब चैनल पर खबर के साथ मिला।
• चैनल के मुताबिक, ये वीडियो राजस्थान के भरतपुर जिले का है। वीडियो में दिख रहे पुलिसकर्मी हरियाणा पुलिस के जवान हैं। ये पुलिसकर्मी एक प्रेमी युगल के भागने के बाद जिले में तफ्तीश करने आए थे। लौटते वक्त पुलिस की जीप से एक युवक टकरा गया था, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने हरियाणा पुलिस के जवानों को लाठी-डंडों से खूब पीटा था।
• ये वीडियो खबर के साथ चैनल पर 27 मार्च, 2021 को अपलोड हुआ था।
• साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है।
Leave a comment