newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

  • मनीष गुप्ता के बाद मनीष प्रजापति को गुंडों ने मार डाला
  • वरदानी मॉडल शॉप की कैंटीन पर काम करता था युवक

लखनऊ। कानपुर के व्यापारी मनीष हत्याकांड को लेकर मचे बवाल के बीच गोरखपुर में एक और हत्या हो गई। रामगढ़ताल क्षेत्र में गुरुवार रात हिस्ट्रीशीटर के भाई और उसके साथियों ने मॉडल शॉप के कर्मचारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। उसे बचाने आये कर्मचारी को अधमरा कर दिया। मौके पर एडीजी अखिल कुमार, डीआईजी जे. रवीन्द्र गौड़ तथा कैंट व  रामगढ़ताल पुलिस पहुंच गए। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलवारों की तलाश शुरू कर दी गई है।

जानकारी के अनुसार महराजगंज के नागेंद्र प्रताप सिंह का रामगढ़ताल थाना क्षेत्र में वरदायिनी के पास मॉडल शॉप है। उनके बेटे मनीष सिंह इसका संचालन करते हैं। मध्य प्रदेश के रीवा जिले के पनगढ़ी निवासी मनीष प्रजापति (23 वर्ष) पुत्र श्रवण प्रजापति मॉडल शॉप पर कैंटीन कर्मचारी के रूप में काम करता था। 

आरोप है कि कोतवाली इलाके के हिस्ट्रीशीटर का भाई अपने साथियों के साथ पहुंचा। आर्डर लेने आए कर्मचारी से उन्होंने शराब लाने के लिए कहा। कैंटीन कर्मचारी ने पैसा मांगा। इससे नाराज एक युवक खुद को एक हिस्ट्रीशीटर का भाई बता कर धमकी देने लगा। इसी को लेकर बात बढ़ गई। आरोपियों ने बवाल शुरू कर दिया। इस पर कर्मचारी मॉडल के अंदर जा कर छिप गए। आरोपियों ने अंदर घुसकर कर्मचारी मनीष प्रजापति को हॉकी और डंडे से पीटना शुरू कर दिया। बचाने गए उसके साथी बहराइच के हुजूरपुर थाना क्षेत्र स्थित पातोपुर निवासी रघु की भी पिटाई कर दी। वहीं अन्य वेटर व कर्मचारी जान बचाकर भागने लगे। हमलावरों के आतंक से मॉडल शॉप में काम करने वाले अन्य वेटर और कर्मचारी उन्हें बचाने की हिम्मत नहीं जुटा पाए।

हमले के दौरान कोई काउंटर तो कोई मेज के नीचे छिप गया। आरोपी पिटाई कर आराम से निकल गए। दोनों घायलों को पास के एक हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया।रास्ते में ही मनीष की मौत हो गई। गंभीर घायल रघु का इलाज चल रहा है। पुलिस ने सरेआम हुई गुंडागर्दी के आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। आरोपियों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई है। सूचना के बाद मौके पर एडीजी अखिल कुमार और डीआईजी जे. रवीन्द्र गौड़ तथा कैंट और रामगढ़ताल पुलिस पहुंची गई।


Posted in , ,

Leave a comment