newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

देवा शरीफ की दरगाह पर पत्रकारों और समाजसेवियों ने पेश की अकीदत की चादर

प्रदेश की खुशहाली और अमन- शांति के लिए की गई दुआ

बाराबंकी। हिंदु मुस्लिम एकता की प्रतीक देवा शरीफ, बाराबंकी ख्याति प्राप्त हाजी वारिस अली शाह की पाक दरगाह पर उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन, न्यूज़ पेपर ट्रस्ट ऑफ इंडिया, टीम केयर इंडिया एंड रिसर्च फाउंडेशन और शराबबंदी संघर्ष समिति के पदाधिकारियों द्वारा प्रदेश में अमन, शांति, एकता-अखंडता और समस्त प्रदेश वासियों की खुशहाली की दुआ के साथ अकीदत की चादर पेश की गई।
इस अवसर पर पत्रकारों एवं उनके परिजनों की खुशहाली के लिए विशेष रूप से दुआ भी की गई। दरगाह पर चादर पेश करने वालो में पत्रकार एसोसिएशन के महामंत्री अब्दुल वहीद, सचिव जुबैर अहमद न्यूज़ पेपर ट्रस्ट ऑफ इंडिया के अध्यक्ष नजम अहसन, शराबबंदी संघर्ष समिति के अध्यक्ष मुर्तुजा अली, टीम केयर इंडिया एंड रिसर्च फाउंडेशन के अध्यक्ष शहज़ादे कलीम आदि प्रमुख थे।
इस अवसर पर आल इंडिया वारसी समाज के राष्ट्रीय अध्यछ हाजी वासिक वारसी द्वारा सभी को अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर नेशनल वाइस के डायरेक्टर वकास वारसी साहब ने अपने घर पर सभी का पुरजोर तरीके से स्वागत किया।

Posted in ,

Leave a comment