
बिजनौर। लुप्तप्राय वन्यजीव पैंगोलिन की तस्करी के आरोप में स्वॉट व नगीना देहात पुलिस की टीम ने 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। तीन तस्कर फरार हैं। इनके कब्जे से एक जीवित पैंगोलिन, नकद 14920 रुपए, तीन गाड़ियां व 14 मोबाइल बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार तस्करों में एक बिहार एसटीएफ का जवान भी शामिल है। एसपी डॉ.धर्मवीर सिंह ने टीम को 15 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है।
स्वॉट टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग रविवार को लुप्तप्राय वन्यजीव पैंगोलिन को बेचने के लिए नगीना देहात क्षेत्र में पहुंच रहे हैं। स्वॉट टीम ने नगीना देहात पुलिस के साथ मिलकर उक्त तस्करों को दबोचने के लिए जाल बिछा दिया। संयुक्त टीम ने ग्राम बनोवाला में मस्तान के घेर में दबिश दी। मौके से पैंगोलिन की खरीद फरोख्त करने आए 15 लोगों को दबोच लिया गया। हिरासत में लिये गए लोगों ने पूछताछ में बताया कि वह पैंगोलिन को बेचने के लिए आए थे। पुलिस ने उनके पास से एक जीवित पैंगोलिन, 14920 रुपए की नकदी, तीन गाड़ियां, 14 मोबाइल बरामद किए हैं।
गिरफ्तार और फरार: स्वॉट व पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए तस्करों में 1. नगीना देहात थाना क्षेत्र के ग्राम बनोवाला निवासी मस्तान पुत्र स्व. महताब, 2. ग्राम टांडा माईदास निवासी साबिर पुत्र शरीफ, 3. फुरकान पुत्र मुस्तफा हसन, 4. हीमपुर दीपा थाना क्षेत्र के ग्राम चौकपुरी निवासी मनोज कुमार पुत्र सुरेंद्र सिंह, 5. मंडावर के ग्राम अंगाखेड़ी निवासी विकास पुत्र ओमपाल सिंह, 6. नजीबाबाद निवासी सुमित चौहान, पवन कुमार, 7. हरियाणा निवासी राजेश कुमार, 8. मेरठ के कंकरखेड़ा निवासी दीपक, 9. बिहार निवासी संदीप साहू, 10. मृत्युंजय सिंह, 11. बालेंद्र कुमार, 12. शंभू कुमार ठाकुर, 13. आशीष कुमार व 14. संतन राज शामिल है। इसके अलावा उनके फरार साथी 1. नजीबाबाद निवासी परवेज, 2. संजीव त्यागी व 3. तनवीर आलम निवासी बिहार की तलाश में पुलिस जुट गई है।

एसटीएफ का जवान है संतनराज!
पुलिस गिरफ्त में आए तस्करों में से संतनराज एसटीएफ बिहार का जवान बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार सुरक्षा व विभागीय जानकारी के लिए संतनराज को दस लाख रुपए में तय करके लाया गया था। एसपी के अनुसार स्वाट टीम व नगीना देहात पुलिस द्वारा दबोचे गए तस्करों के पास से बरामद पैंगोलिन शक्तिवर्धक दवाइयों को बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसकी कीमत 3 से 4 करोड़ रुपए तक होती है। विदेशों में इसकी काफी मांग है।
टीम को इनाम 15 हजार: तस्करों को दबोचने वाली टीम में स्वॉट प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार, उपनिरीक्षक जर्रार हुसैन, हैड कां. राजकुमार नागर, कां. खालिद, अरूण कुमार, मोहित शर्मा आदि तथा नगीना देहात के थानाध्यक्ष संजय कुमार, उपनिरीक्षक रामवीर सिंह, श्रीपाल सिंह, अजेंद्र कुमार, शेर सिंह, अरविंद कुमार आदि शामिल रहे। एसपी डॉ.धर्मवीर सिंह ने टीम के उत्साहवर्धन के लिए 15 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है।

Leave a comment