
नई दिल्ली (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 अक्टूबर 2021 को सार्वजनिक जीवन में 20 साल पूरे कर लिए हैं। इस दौरान वह 12 साल से ज्यादा गुजरात के मुख्यमंत्री रहे और फिलहाल 7 वर्ष से अधिक समय से देश के प्रधानमंत्री हैं।
7 अक्टूबर 2001 को गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के बाद से पीएम नरेंद्र दामोदर दास मोदी अब तक लगातार संवैधानिक पद पर कायम हैं। इस समयावधि में वे एक भी चुनाव नहीं हारे। वहीं 26 मई 2014 को पीएम पद की शपथ लेने वाले नरेंद्र मोदी 2692 दिनों से शासन कर रहे हैं। सीएम पद पर उन्होंने 7 अक्टूबर 2001 को शपथ ली और 22 मई 2014 तक इस पद पर रहे। इस तरह वह बतौर सीएम 4607 दिन पद पर रहे।
अभी भी देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी और डॉ मनमोहन सिंह का कार्यकाल नरेंद्र मोदी के मौजूदा कार्यकाल से ज्यादा है। नेहरू कुल 6130 दिन देश के पीएम रहे। इसके बाद इंदिरा गांधी 5829 दिन पीएम रहीं। वहीं डॉ मनमोहन सिंह 3656 दिन पीएम रहे। 20 साल एक लंबा समय होता है। लोक प्रशासक के लिए ये इतना वक्त तो होता है कि उसकी नीतियों की झलक और असर आम लोगों की जिंदगी में दिखने लगे।
Leave a comment