Amazon Great Indian Festival 2021: Nokia का झक्कास फोन पाएं सिर्फ 200 रुपए में, इन Phones पर भी ऑफर्स

Amazon Great Indian Festival 2021: Amazon की सेल में Nokia के फोन पर भी धमाकेदार ऑफर्स मिल रहे हैं. नोकिया के फीचर फोन को आप सिर्फ 200 रुपए में खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं Offers And Discounts
By Mohit Chaturvedi|
- Amazon पर Nokia के फोन पर भी धमाकेदार ऑफर्स मिल रहे हैं.
- Nokia 5310 को खरीदा जा सकता है सिर्फ 199 रुपए में.
- Amazon सेल में नोकिया के फीचर फोन्स पर शानदार ऑफर्स हैं.
नई दिल्ली: Amazon की Great Indian Festival Sale 2021 पर Smartphones और बाकी प्रोडक्ट्स पर धमाकेदार ऑफर्स मिल रहे हैं. महंगे से महंगा फोन भी काफी सस्ते में मिल रहा है. Xiaomi, iPhone और Samsung के स्मार्टफोन्स की धूम है. सेल में Nokia पर भी धमाकेदार ऑफर्स मिल रहे हैं. Nokia के फोन आप 499 रुपए में खरीद सकेंगे. आइए जानते हैं Amazon Great Indian Festival Sale में नोकिया के फीचर फोन पर ऑफर्स और डिस्काउंट…
Nokia 105 Single SIM
Amazon Sale में Nokia 105 सिंगल सिम वाले फोन की कीमत 1,249 रुपए है, लेकिन आप इसको और सस्ते में खरीद सकते हैं. अमेजन नोकिया फोन पर 750 रुपए का एक्सचेंज बोनस दे रहा है. यानी पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 750 रुपए तक का बोनस मिलेगा. इस तरह आप फोन को 499 रुपए में खरीद सकते हैं. एक्सचेंज बोनस की राशि पुराने फोन की कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करेगी.
Nokia 5310 Dual SIM
Nokia 5310 Dual SIM अपने एडवांस फीचर्स के कारण काफी पॉपुलर है. फोन की कीमत वैसे तो 3,999 रुपए है, लेकिन अमेजन सेल में इसकी कीमत 3,249 रुपए रखी गई है. फोन पर एक्सचेंज ऑफर है. अगर आप अपने अच्छे कंडीशन और लेटेस्ट मॉडल वाले फोन को एक्सचेंज करते हैं, तो 3,050 रुपए का एक्सचेंज बोनस मिलेगा. पूरा लाभ मिलने के बाद नोकिया फोन को 199 रुपए में खरीद सकते हैं.
Nokia 110 4G
Amazon Sale में Nokia 110 4G की कीमत 2,799 रुपए है. फोन पर 2,650 रुपए का एक्सचेंज ऑफर है. अगर पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 2,650 रुपए बोनस मिल जाए, तो आप इस फोन को 149 रुपए में खरीद सकेंगे.
Leave a comment