
लखनऊ। बेटी बचाओ का नारा दम तोड़ने की हालत में पहुंच गया है। उत्तर प्रदेश में आम महिलाएं ही क्या, जनप्रतिनिधि भी शोहदों से काफी परेशान हैं।
दरअसल, राजधानी लखनऊ के एक ग्रामीण इलाके से एक ऐसा ही मामला उजागर हुआ है। मामला काकोरी ब्लॉक के काकराबाद ग्राम का है, जहां की मौजूदा प्रधान गरिमा सिंह को शोहदों की शर्मनाक हरकत का शिकार होना पड़ा। गरिमा सिंह ने घटना की पूरी जानकारी देते हुए बताया कि वो अपने परिवार के साथ वॉटर पार्क घूमने गई हुईं थीं। इसी दौरान वहां मौजूद गांव के ही कुछ युवकों ने उनकी तस्वीरें अपने मोबाइल में उतार लीं और वहां से चलते बनें। बाद में शोहदों ने तस्वीरों को भद्दे और शर्मनाक संदेश के साथ गांव भर में वायरल करना शुरु कर दिया।
जब तस्वीरें तेजी से वायरल होने लगीं तो प्रधान के पास भी पहुंची। जिन्हें देखने के बाद ग्राम प्रधान गरिमा सिंह के होश उड़ गए। उन्होंने आनन-फानन में माल थाना पहुंचकर गांव के ही कुछ युवकों के खिलाफ संगीन धाराओं में एफआईआर दर्ज कराईं। इसके बाद पुलिस ने मामले पर कार्रवाई शुरू कर दी है।
गरिमा सिंह ने इस मामले पर दु:ख जताते हुए कहा है कि ये सिर्फ उनका ही नहीं, बल्कि पूरे ग्राम सभा की महिलाओं का अपमान है। लिहाजा, उन्होंने मांग की है कि आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए ताकि आगे कोई इस तरह की गिरी हुई हरकत करने की बात अपने ज़हन तक में न लाए। (ग्राम प्रधान गरिमा सिंह के कहे अनुसार उनका नाम समाचार में दिया गया है)
Leave a comment