आत्महत्या का अंदेशा, शव के पास मिला सल्फास का पैकेट। चल रहा था दहेज का मुकदमा।
बिजनौर। नजीबाबाद के ग्राम खीदरीपुरा स्थित धर्मशाला के पास मंडावर के एक युवक का शव बरामद हुआ है। शव के पास सल्फास का पैकेट व गिलास मिला है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मंगलवार सुबह ग्राम की त्रिपुरा स्थित धर्मशाला के पास एक शव पड़ा होने की सूचना पुलिस को मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। शव के पास सल्फास का एक पैकेट भी बरामद हुआ। मृतक की शिनाख्त निकुल (26 वर्ष) पुत्र अनिल कुमार निवासी जटबहादुर पुर थाना मंडावर जनपद बिजनौर के रुप में हुई। निकुल का विवाह करीब 17 माह पूर्व ग्राम खीदरीपुर के लक्ष्मण सिंह की पुत्री के साथ हुआ था। बताया गया कि दोनों के बीच विवाद के बाद दहेज का मुकदमा चल रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Leave a comment