
बिजनौर। पूर्व सैनिक संगठन ऑल इंडिया ने एक और सर्जिकल स्ट्राइक की मांग की है। संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता व सदस्य संयुक्त किसान मोर्चा हरवेन्द्र सिंह राणा के नेतृत्व में किसानों ने कलक्ट्रेट में जम्मू कश्मीर के पुंछ सेक्टर में शहीद जवानों और लखीमपुर खीरी में मृतक किसानों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
पूर्व सैनिकों और किसानों ने मंगलवार को कलक्ट्रेटट में जम्मू कश्मीर में शहीद हुए सेना के जवानों को इंसाफ दिलाने के लिए केन्द्र सरकार से आंतकवादियों के खिलाफ एक सर्जिकल स्ट्राइक करने की मांग की। साथ ही किसानों ने लखीमपुर खीरी प्रकरण मे दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। इस दौरान प्रभाष फौजी, बलवान सिंह, राजकुमार, लवकुश, महावीर सिंह, मनोज कुमार, उपदेश कुमार, बलराम सिंह, संजीव चौधरी, अंकुल प्रधान, कपिल चौधरी, पवन कुमार आदि मौजूद रहे।
Leave a comment