newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर। इस वर्ष 16 अक्टूबर तक राष्ट्रीय डाक सप्ताह मनाया जा रहा है। इस उपलक्ष्य में बिजनौर मंडल के प्रधान डाकघरों पर सजावट व रौशनी कराई गई है।

अधीक्षक डाकघर मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि  सोमवार को राष्ट्रीय डाक सप्ताह के प्रथम दिवस को बैंकिंग दिवस के रूप में मनाया गया। बिजनौर मंडल में विभिन्न जगह पर डाक मेलों का आयोजन कर सुकन्या खाते खोले गए। मेलों में अधीक्षक डाकघर मुकेश कुमार सिंह, सहायक अधीक्षक धामपुर ईशम सिंह, निरीक्षक डाकघर उत्तरी हीरा सिंह दसीला, निरीक्षक डाकघर दक्षिणी रमेश कुमार, मरगूब अहमद, अवधेश त्यागी, राजेश कुमार, शिवनाथ, अवधेश, बाबू राम, अंकित चौधरी, रचना कपूर आदि उपस्थित रहे। ग्राम रसूलाबाद, एमपी बिल्लौच, छोईया नंगली सहित 21 ग्रामों को संपूर्ण सुकन्या ग्राम घषित किया गया। इसी के साथ शत प्रतिशत छोटी बच्चियों के सुकन्या खाते खुलवाने का लक्ष्य रखा गया।

Posted in ,

Leave a comment