शाहजहांपुर में वकील की हत्या को लेकर आक्रोश। न्यायिक कार्य से विरत भी रहे वकील। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। दिवंगत अधिवक्ता के परिजनों को ₹50 लाख की सांत्वना राशि व एक सदस्य को सरकारी नौकरी की मांग।

बिजनौर। जनपद शाहजहांपुर समेत विभिन्न जनपदों में अधिवक्ताओं की निर्मम हत्याओं को लेकर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन एन्ड लाइब्रेरी बिजनौर ने आक्रोश जताया है। सुरक्षा, सांत्वना राशि आदि मांगों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा गया। यही नहीं न्यायिक कार्य से विरत भी रहे।
जिला शाहजहांपुर के अधिवक्ता भूपेन्द्र सिंह की निर्मम हत्या पर बुधवार को जिला बार द्वारा दु:ख व्यक्त किया गया। साथ ही हत्याभियुक्त को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की गई। बाद में कलक्ट्रेट पहुंच कर प्रदेश में अधिवक्ताओं की सुरक्षा, सांत्वना राशि आदि मांगों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा। मुख्य रूप से जनपद शाहजहांपुर समेत विभिन्न जनपदों में अधिवक्ताओं की निर्मम हत्याओं पर रोष व्यक्त करते हुए उनके परिवारों को सांत्वना धनराशि दिये जाने पर जोर दिया गया। ज्ञापन में अधिवक्ता के परिवार को पूर्ण सुरक्षा प्रदान करने, उत्तर प्रदेश में अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने, दिवंगत अधिवक्ता भूपेन्द्र सिंह के परिवार को 50,00000/-रुपए की सांत्वना धनराशि प्रदान करने की मांग की गई। इसके अलावा दिवंगत अधिवक्ता भूपेन्द्र सिंह के परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी सेवा प्रदान करने, उप्र के सभी जनपदों के अधिवक्ताओं की सुरक्षा हेतू बदोवस्त करने की मांग की गई ताकि इस प्रकार की घटना की पुनरावृति न हो सके।
इस अवसर पर विवेक चौधरी एडवोकेट, सुनील कुमार शर्मा एडवोकेट, सौरव चौधरी एडवोकेट, आषीश चौधरी, मनोज सेटठी, हरेन्द्र सिंह, भूपेन्द्र सिंह, जावेद, प्रसून चौधरी एडवोकेट अध्यक्ष रेवेन्यू बार एसोसिएशन बिजनौर आदि अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
Leave a comment