
अग्र सेवा समिति द्वारा शरद पूर्णिमा पर लगाया गया बालाजी महाराज को 2 क्विंटल दूध से बनी खीर का महाभोग। बालिका शिक्षा का संदेश देते हुए जरूरतमंद बालिका को साईकिल भेंट।

श्रीगंगानगर। उदाराम चौक स्थित श्री झांकी वाले बालाजी मंदिर में 2 क्विंटल दूध से बनी खीर का महाभोग बालाजी महाराज को लगाया गया।

कार्यक्रम का आयोजन अग्र सेवा समिति, युवा अग्र सेवा समिति तथा महिला अग्र सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में शरद पूर्णिमा के अवसर पर अध्यक्ष किशन खारीवाल के नेतृत्व में किया गया।
कार्यक्रम प्रभारी योगेश्वर बंसल ने बताया कि महाभोग के तत्पश्चात इस खीर प्रसाद को श्रद्धालुओं को वितरित किया गया।

गौरतलब है कि शरद पूर्णिमा पर खीर को चंद्रमा की रोशनी के नीचे रखकर खाने से स्वास्थ्य की दृष्टि से अत्यंत लाभदायक माना गया है तथा इससे व्यक्ति का इम्यून सिस्टम मजबूत होता है।

तत्पश्चात् बालिका शिक्षा का संदेश देते हुए मंदिर के बाहर फूल बेचकर परिवार का पालन-पोषण कर रही महिला की जरूरतमंद पुत्री को साईकिल भेंट की गई। साथ ही पढ़-लिखकर जीवन में सफलता हासिल करने के लिए प्रेरित किया गया।

इस अवसर पर अध्यक्ष किशन खारीवाल, नितिन खारीवाल, कार्यक्रम संयोजक योगेश्वर बंसल, ऋषभ सर्राफ, मनीष बाजोरिया, रमेश बंसल, पवन गर्ग, मोहित खारीवाल, योगेश मंगल, सीए नीरज गोयल, अंजनी गर्ग, तरूण सिंगल, मयंक गर्ग सहित अग्र सेवा समिति परिवार पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।