
बिजनौर। भारत सरकार द्वारा 100 करोड़ कोविड वैक्सीन लगाने का आँकड़ा सबसे कम समय में सफलतापूर्वक पूरा करने के उपलक्ष्य में जिला अस्पताल में वैक्सीनेशन टीम का अभिनंदन किया गया।
भारतीय जनता पार्टी की ओर से कोविड वैक्सीनेशन टीम के अभिनंदन के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला अस्पताल में मौजूद सभी चिकित्सक और स्टाफ़ का धन्यवाद ज्ञापित करने के साथ ही मिष्ठान वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष, जिला महामंत्री विनय राणा, भूपेंद्र चौहान बॉबी, मुकेन्द्र त्यागी, भीष्म सिंह राजपूत, आईटी विभाग संयोजक विपुल शर्मा, नगर अध्यक्ष के साथ नगर टीम के पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।
Leave a comment