
रहीमिया पब्लिक स्कूल में फाउन्डर्स डे समारोह का आयोजन।
बिजनौर। रहीमिया पब्लिक स्कूल में बिजनौर मुस्लिम फंड की सहयोगी संस्था खलीलुर्रहमान एड एंड रिलीफ एनटिटी (KARE) के तत्वधान में फाउन्डर्स डे पूरे हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह एवं विशिष्ट अतिथि 30 यूपी बटालियन एनसीसी के कमाण्डिंग आफिसर कर्नल आरएस चौहान रहे।
कार्यक्रम में कोविड-19 महामारी से अनाथ हुए स्कूली बच्चों को 2000/- रुपए नगद राशि की सहायता प्रदान की गई।साथ ही उन बच्चों को स्कूल बैग व शिक्षण सामग्री भी वितरित की गई। इसके साथ ही रहीमिया पब्लिक स्कूल के कक्षा 12 में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र क्रमशः तसमिया खान, मुस्कान तथा ज़ोया खान एवं कक्षा 10 के इसी क्रम में मौहम्मद उमर, शीबा परवीन तथा अलनिदा को पुरस्कार राशि व प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।
इस अवसर पर कोविड-19 महामारी में गरीबों एवं बेसहारा लोगों को चिकित्सा सेवाएँ उपलब्ध कराने वाले नगर के प्रतिष्ठित चिकित्सकों, डॉ० अवधेश वशिष्ठ, डॉ० सत्यपाल सेतिया, डॉ० जेडी अन्सारी के साथ ही चेयरपर्सन पति नगर पालिका परिषद बिजनौर शमशाद अन्सारी को खलील- उर- रहमान मैमोरियल पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इसी प्रोग्राम में कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी लंदन से शिक्षित डॉ० मौहम्मद आसिम को कैंसर के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य एवं योगदान के लिए पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसी के साथ जदीद बैतुलमाल नगीना के फाउण्डर प्रेजीडेंट मुमताज़ अहमद को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।

केयर फाउंडेशन के चैयरमेन मुजीब उर रहमान ने बताया कि यह संस्था निरंतर बिजनौर मुस्लिम फण्ड बिजनौर के सहयोग से समाज के गरीब व बेसहारा लोगों को चिकित्सा व शिक्षा के क्षेत्र में अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ० धर्मवीर सिंह ने पाँच दशकों से समाज सेवा एवं जन कल्याण को समर्पित बिजनौर मुस्लिम फण्ड बिजनौर व केयर फाउंडेशन की प्रशंसा की व उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों को समाज के लिए प्रेरणा स्रोत बताया। इस मौके पर मौलाना अनवार उर रहमान अध्यक्ष बिजनौर मुस्लिम फण्ड, सचिव सुहैब उर रहमान (KARE), अब्दुल रहमान मैनेजर बिजनौर मुस्लिम फण्ड, मुनीर अख्तर प्रबंधक इलाहाबाद बैंक, रिज़वानुल्लाह खाँ मैनेजर रहीमिया पब्लिक स्कूल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती फातिमा इरम प्रधानाचार्या रहीमिया पब्लिक स्कूल ने किया तथा श्रीमती उसमाना नाहिद ने सभी अतिथिगण का स्वागत किया।
Leave a comment