newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

एसपी, एएसपी सिटी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण

काफी मशक्कत के बाद हो सकी शिनाख्त, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

बिजनौर। थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में एक शिक्षिका की गोली मारकर दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे हुई वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसपी व एएसपी सिटी ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस आसपास के घरों की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।

जिला मुख्यालय पर कोतवाली शहर क्षेत्रान्तर्गत साकेत कॉलोनी में शिक्षिका (32 वर्ष) को अज्ञात बाइक सवार दो व्यक्तियों ने गोली मार दी। गंभीर घायल अवस्था में महिला को हॉस्पिटल भेजा गया, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके से मोबाइल व पर्स कब्जे में लिया है। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर जमा हो गए।

काफी मशक्कत के बाद महिला की पहचान प्रिया दत्त शर्मा पत्नी कमल शर्मा आरबीडी कॉलेज में शिक्षिका के रूप में हुई। परिजनों का कहना है कि उसका अपने पति से ही विवाद चल रहा था और पहले भी वह हमला करने का प्रयास कर चुका था। परिजनों ने शिक्षिका के पति पर ही हत्या का आरोप लगाया है।

वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज व स्थानीय लोगों से पूछताछ के आधार पर हत्या के कारण जानने में जुटी हुई है। एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह, एएसपी सिटी डॉ. प्रवीण रंजन सिंह ने पुलिसबल के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि महिला की हत्या के खुलासे के लिए तीन टीमों को लगाया गया है।

एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि मृतक महिला की शिनाख्त प्रिया शर्मा पुत्री गणेश के रूप में हुई। वह बिजनौर की वीआईपी कॉलोनी की रहने वाली थीं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, मौके पर पड़े मोबाइल फोन और स्थानीय लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है।

Posted in , ,

Leave a comment