newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

LPG, WhatsApp को लेकर कल से बदल जाएंगे कई नियम- आपके लिए जानने बेहद जरूरी 

नई दिल्ली (एजेंसी)। अक्तूबर का महीना आज समाप्त हो रहा है। कल नवंबर महीने की शुरुआत यानि कि सोमवार को हो रही है। सभी जानते हैं कि हर महीने की शुरुआत में बैंक, सरकारी ऑफिसों और प्राइवेट सेक्टर में कुछ न कुछ नियमों का परिवर्तन जरूर होता है। ये वो बदलाव होते हैं जिनका असर हमारी और आपकी जिंदगी पर सीधा पड़ता है।

LPG सिलेंडर की कीमतों में होगा इजाफा
अक्तूबर महीने की शुरुआत में एक रिपोर्ट आई थी जिसमें कहा गया था कि आने वाले दिनों में एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में इजाफा हो सकता है। एलपीजी के मामले में लागत से कम मूल्य पर बिक्री से होने वाला नुकसान (अंडररिकवरी) 100 रुपये प्रति सिलेंडर पर पहुंच चुका है। इस वजह से इसकी कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है। विदित हो कि घरेलू एलपीजी की कीमतें पिछले 6 सितंबर को 15 रुपये बढ़ाई गई थीं। इसके बाद दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर का दाम 899.50 रुपये हो गया, वहीं देश के कई शहरों में यह 1000 रुपये तक पहुंच गया है।

1 नवंबर से बदल जाएगा रसोई गैस सिलेंडर से जुड़े 4 नियम, जान लें नहीं तो होगा  भारी नुकसान | 4 Rules Related To LPG Cylinders Will Change From November 1  - Hindi Goodreturns

गैस सिलेंडर बुकिंग के लिए जरूरी होगा OTP

1 नवंबर से एलपीजी सिलेंडर की बुकिंग के लिए OTP जरूरी होगा। जब आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एलपीजी सिलेंडर बुक करेंगे तब आपको एक OTP आएगा। सिलेंडर डिलीवरी के समय आपको वह ओटीपी बताना होगा। 

कल से बदल जाएंगे कई नियम, घरेलू गैस लेकर हवाई सफर भी हो जायेगा महंगा, आपकी  जेब पर भी पड़ेगा सीधा असर

पेंशनभोगियों के लिए SBI शुरू कर रहा विशेष सुविधा 

1 नवंबर से SBI अपने ग्राहकों के लिए एक नई सुविधा की शुरुआत कर रहा है। इसके बाद पेंशनर्स को जीवन प्रमाणपत्र जमा करने के लिए बैंक नहीं जाना होगा। बैंक की तरफ से ट्वीटर पर दी गई जानकारी के अनुसार कोई भी पेंशनभोगी 1 नवंबर से वीडियो काॅल के जरिए अपना जीवन प्रमाणपत्र जमा कर सकेगा।

दिवाली और छठ पर स्पेशल ट्रेन 

Only 3 trains operate from Jalandhar city railway station

दिवाली और छठ पूजा की वजह से बड़ी संख्या में लोग शहरों से अपने गांव को वापस जाते हैं जिसकी वजह से अमूमन ट्रेनों में भीड़ काफी बढ़ जाती है। इसी की ध्यान में रखते हुए 1 नवंबर से भारतीय रेलवे छठ और दिवाली पर स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। 

ट्रेनों की टाइमिंग में होगा बदलाव 

रेलवे एक नंवबर से ट्रेनों की टाइमिंग में बदलाव करने जा रहा है। राजस्थान डिविजन में एक नवंबर से 100 ट्रेनों की टाइमिंग बदल जाएगी।  रिपोर्ट के अनुसार आने वाले समय में और भी ट्रेनों की टाइमिंग में बदलाव किया जा सकता है। 

कई मोबाइल्स में बंद हो जाएगा WhatsApp 

नवंबर की पहली तारीख से कई फोन में वाॅट्सएप बंद हो जाएगा। इसकी बड़ी वजह उन फोन में वाॅट्सएप का सपोर्ट ना करना। 1 नवंबर 2021 के बाद से वॉट्सएप केवल उन स्मार्टफोन्स पर काम करेगा जो Android 4.1 (या उससे ज्यादा), iOS 10 (या उससे ज्यादा), KaiOS 2.5.0 (या उससे ज्यादा) पर काम करेंगे। 

Posted in , , ,

Leave a comment