newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

एक और हत्या से पहले मुठभेड़ में दबोचा गया महिला प्रवक्ता का हत्यारोपी शूटर। दूसरा साथी फरार होने में कामयाब। प्रवक्ता के जीजा की हत्या करने चांदपुर जाने की फिराक में थे शूटर। मुठभेड़ में स्वाट टीम का एक सिपाही भी घायल।

बिजनौर। आरबीडी कॉलेज की प्रवक्ता प्रिया शर्मा के हत्यारोपी इनामी शूटर को कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम ने मुठभेड़ के बाद दबोच लिया। दूसरा हत्यारोपी फरार होने में कामयाब हो गया। मुठभेड़ में स्वाट टीम का एक सिपाही भी घायल हुआ है। पुलिस का दावा है कि दोनों भाड़े के शूटर महिला प्रवक्ता के जीजा की हत्या करने जा रहे थे। गिरफ्तार शूटर के अनुसार प्रवक्ता की हत्या उसके पति ने साढ़े पांच लाख रुपए देकर कराई थी। बिजनौर कोतवाली नगर की साकेत कालोनी में आरबीडी कालेज की प्रवक्ता प्रिया शर्मा की 29 अक्टूबर को सुबह दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वारदात को अंजाम देने के बाद शूटर बाइक से मुजफ्फनगर की ओर फरार हो गये थे। पुलिस का दावा है कि दोनों शूटर महिला प्रवक्ता के जीजा ब्रजेश कौशिक की हत्या करने चांदपुर जाने की फिराक में थे। मुखबिर की सूचना पर मंगलवार रात चांदपुर मार्ग स्थित संधू फार्म के पास कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम ने राजू कश्यप पुत्र चंद्रपाल निवासी गांव खदाना थाना मंझौला जनपद मुरादाबाद व उसके साथी गोलू को घेर लिया। पुलिस टीम से घिरते ही बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में राजू कश्यप पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दूसरा शूटर गोलू निवासी मोहल्ला बुध विहार थाना सिविल लाइन जनपद मुरादाबाद फरार होने में कामयाब हो गया। घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहीं स्वाट टीम के घायल सिपाही मोनू को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी ने भर्ती घायल बदमाश से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि प्रवक्ता के पति ने हत्या के लिए साढ़े पांच लाख रुपए दिये थे।

प्रेमिका के पति पर हमला कर चुका है राजू- पुलिस का कहना है कि बदमाश राजू अपनी प्रेमिका के पति पर जानलेवा हमला करने के मामले में जेल जा चुका है। अन्य आरोपी छोटू व गोलू भी चोरी के मामले में जेल जा चुके हैं। प्रवक्ता हत्याकांड में उस पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था।

Posted in , ,

Leave a comment