newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मार्च 2022 तक नि:शुल्क राशन देने की घोषणा की है। अंत्योदय कार्ड धारकों को राशन में 35 किलो चावल, गेहूं के साथ-साथ दाल, तेल और नमक के अलावा हर महीने चीनी भी मिलेगी। मुख्यमंत्री ने यह घोषणा  अयोध्या में दीपोत्सव के दौरान की। इस योजना से 15 करोड़ लोगों को फायदा पहुंचेगा।

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के दौरान प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना के अलावा राज्य सरकार द्वारा अपनी तरफ से भी नि:शुल्क राशन वितरण किया जा रहा है। प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना के तहत अप्रैल 2020 से नवम्बर 2020 तक और फिर मई 2021 से नवम्बर 2021 तक दिया जा रहा है यानी अभी तक कुल 12 महीने नि:शुल्क राशन वितरण किया जा चुका है। इसमें तीन किलो गेहूं, दो किलो चावल दिया जाता है। इसी योजना को राज्य सरकार अपने संसाधनों से मार्च 2022 तक चलाने की योजना बना रही है। राज्य सरकार इसमें 1 किलो दाल, 1 लीटर तेल और नमक का एक पैकेट भी जोड़ेगी।

सूत्रों का कहना है कि यूपी सरकार ने श्रमिक व प्रवासियों, मनरेगा वर्करों समेत सभी कार्डधारकों के लिए बीते वर्ष योजना चलाई और 2020 में अप्रैल, मई, जून में नि:शुल्क अनाज दिया। वहीं इस वर्ष भी कार्डधारकों को जून, जुलाई, अगस्त में खाद्य सुरक्षा योजना के तहत दिए जाने वाला अनाज नि:शुल्क दिया गया। इसमें प्रति यूनिट के हिसाब से पांच किलो राशन दिया जाता है। पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पार्टी के पदाधिकारियों से लेकर अलग क्षेत्रीय संगठनों और विधायकों से फीडबैक लिया तो सबसे ज्यादा सकारात्मक परिणाम नि:शुल्क राशन वितरण को लेकर आए। मुख्यमंत्री ने कहा कि पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को भी इस नई योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। पात्र गृहस्थी के तहत सात लोगों के परिवार को 35 किलो और पांच लोगों के परिवार को 25 किलो यानी प्रति यूनिट पांच किलो अनाज दिया जाएगा। इन परिवारों को भी अंत्योदय की तर्ज पर खाद्यान्न के साथ दाल, सरसों का तेल और नमक दिया जाएगा। 
 

Posted in ,

Leave a comment