newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

लखनऊ। राष्ट्रीय अन्नदाता यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम निवास यादव ने बताया कि यूनियन की सक्रियता को बढाने के लिए बलीराम वर्मा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राज कुमार लोधी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, अवधेश प्रताप सिंह राष्ट्रीय महामंत्री, वीरेन्द्र कुमार रावत राष्ट्रीय महामंत्री की सहमति से उत्तर प्रदेश के 22 जिलों के जिलाध्यक्षों की घोषणा की गई है।

इनमें बाराबंकी-बालकराम यादव, बहराईच-सुरेश साहू, अयोध्या-शैलेश जायसवाल, आगरा-डा. विशाल कुमार, फर्रूखाबाद-आशीष कुमार, कानपुर नगर-सतेन्द्र प्रताप सिंह, कानपुर देहात-अरविन्द सिंह, मैनपुरी-अमन कुमार यादव, जौनपुर-कपिल कृष्ण यादव, कन्नौज-मनोज कुमार, मिर्जापुर-महेश कुमार यादव, उन्नाव-अखिलेश लोधी, प्रयागराज-पुष्पराज यादव, हरदोई–महेन्द्र सिंह यादव एडवोकेट, औरैया-राम रतन यादव, गाजीपुर-लवकुश सिंह, कौशाम्बी-राजवन्त सिंह, मऊ-नीरज कुमार सिंह, प्रतापगढ़-हरिकेश कुमार पांडेय उर्फ बब्बू, फतेहपुर-अमर पाल लोधी, रायबरेली–अनिल कुमार लोधी एवं सीतापुर-दिलीप लोधी को जिलाध्यक्षों के पदों पर मनोनीत किया गया है।

Posted in , ,

Leave a comment