
नूरपुर (बिजनौर)। मोहल्ला रविदास नगर में दस माह से तालाब का सुंदरीकरण लटका होने से किसान की फसल चौपट हो रही है। समस्या के समाधान हेतु पालिका अधिकारियों और आला अधिकारियों को कई बार लिखित प्रार्थना पत्र देने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
नगर पालिका परिषद द्वारा दस माह पूर्व मोहल्ला रविदास नगर के खसरा संख्या 297 पर तालाब के सुन्दरीकरण का कार्य शुरू कराया गया था। निर्माण ठेकेदार द्वारा तालाब सुंदरीकरण का कार्य अभी तक अधूरा रहने के कारण आसपास के खेतों में पानी का भराव होने लगा है। इस कारण खेतों में खड़ी फसलों को भारी नुकसान हो रहा है।
खेत स्वामी चौधरी अजयवीर सिंह एडवोकेट ने बताया कि तालाब का निर्माण कार्य अधूरा होने से गन्ने के खेतों में पानी भरने लगा है। इस कारण गन्ने की कटाई नहीं हो पा रही है। चीनी मिलें चालू होने को लेकर खेत में खड़े गन्ने के प्रति चिंता सता रही है। इसके अलावा जिन खेतों में गेहूँ की बुवाई होनी है, वहां भी जलभराव होने से गेहूँ की बुवाई नहीं हो पा रही है। खेत स्वामी का आरोप है कि वे इस समस्या के समाधान हेतु पालिका अधिकारियों और आला अधिकारियों को कई बार लिखित प्रार्थना पत्र दे चुके है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
Leave a comment