newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल


नूरपुर (बिजनौर)। शनिवार को सड़क हादसे में तहेरे चचेरे भाई और सदमें में एक युवक की मौत से दौलतपुर बिल्लौच में तीन परिवारों पर दुःखों का पहाड़ टूट पडा।


नूरपुर थानार्गत गांव दौलतपुर बिल्लौच निवासी 27 वर्षीय इजाद पुत्र शाहरुख मिनी मैट्रो चलाकर परिवार का भरणपोषण करता था। उसका चचेरा भाई 22 वर्षीय इमरान पुत्र फारुख टैक्सी ड्राइवर था। शनिवार की देर शाम करीब सात बजे दोनों भाई मिनी मैट्रो से नौगावां सादात से रामगंगा पोषक नहर के रास्ते वापस घर आ रहे थे। रास्ते में गांव सेह के पुल के पास अज्ञात वाहन मैट्रो में टक्कर मारकर फरार हो गया। टक्कर लगने से दोनो भाई गंभीर रुप से घायल हो गये। सूचना पर शिवाला कलां पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने आजाद को मृत घोषित कर दिया। इमरान की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया। अस्पताल पहुंचने से पहले ही इमरान ने भी दम तोड दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने दोनों शवों का पचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक आजाद दो पुत्रों का पिता था जबकि इमरान अभी अविवाहित था।


सदमे में युवक की मौत
नूरपुर। आजाद और इमरान की मौत से जहां परिवारों में कोहराम मच गया। वहीं गांव में मातम छा गया। परिवार को ढांढस बंधाने वालों का तांता लग गया। गांव का ही 32 वर्षीय आरिफ पुत्र शाहिद भी परिवार को ढांढस बंधाने के लिए गया था। वह दोनों मृतकों के परिवारों के विलाप को बर्दाश्त नहीं कर पाया और घर पहुंचते ही गहरे सदमे में मौत के आगोश में सो गया। मृतक अपने पीछे तीन बच्चों सहित पूरे परिवार को रोता बिलखता छोड गया। उधर,चार घंटे के अंतराल में तीन युवाओं की मौत से पूरे गांव में मातम छा गया।
गांव के अधिकांश घरों के चूल्हे नहीं जले। लोग उस मंजर को नहीं भूल पा रहे, जब उनके प्रियजनों की लाश आंखों के सामने थी और वे बेबस बने हुए थे। गांव की महिलाएं पीड़ित परिवारों के घर पहुंच ढांढस बंधाने में जुटी थीं तो पुरुषों की जुबां पर हादसे का जिक्र था। हर कोई नियति की क्रूरता को कोस रहा था।

Posted in , ,

Leave a comment