newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल


नूरपुर (बिजनौर)। गुरुद्वारा श्री गुरू सिंघ सभा कमेटी के तत्वाधान में सिक्ख धर्म के संस्थापक एवं जगतगुरु श्री गुरु नानक देव जी के 552वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में रविवार को दूसरी प्रभातफेरी श्रद्धा और धूमधाम से निकाली गई। इस दौरान गुरुवाणी कीर्तन की धुन से पूरा नगर गुरुवाणी मय हो गया। जगह जगह श्रद्भालुओं पुष्पवर्षा कर प्रभातफेरी का स्वागत किया।
पंथ के प्रतीक श्री निशान साहिब की अगुवाई में एक विशेष वाहन में सुसज्जित श्री गुरु नानक देवजी की मनमोहक झांकी के साथ श्री गुरू ग्रंथ साहिब की परिक्रमा और अरदास उपरांत सुबह छह बजे गुरुद्वारा साहिब से प्रारंभ हुई प्रभातफेरी गुरुद्वारा मार्केट, रोडवेज़, शिव मंदिर चौराहा से होते हुए नगर के प्रमुख मार्गो से गुजरकर गुरुद्वारा साहिब पहुंचकर सम्पन्न हुई। प्रभातफेरी में ज्ञानी अरविंदर सिंह का जत्था प्रगट भई सगले जुग अंतरि,गुरुनानक बडिआई आदि गुरुवाणी कीर्तन करता चल रहा था। प्रभातफेरी में जनरल सेकेट्री देवेंद्र सिंह बेदी, डा. गुरचरन सिंह, गुरमुख सिंह दीवान, अमरेंद्र सिंह, सरदार रविंद्र सिंह,बिरेंद्र सिंह आदि संगत शामिल रही।

Posted in , ,

Leave a comment