newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

आभा फाउंडेशन के तत्वावधान में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित

बिजनौर। बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ की जिला संयोजक व आभा फ़ाउंडेशन की संस्थापिका श्रीमती आभा सिंह के नेतृत्व में आभा फ़ाउंडेशन द्वारा नूरपुर के ग्राम गल्लाखेड़ी में नि:शुल्क जाँच, चिकित्सा परामर्श एवं दवाई वितरण शिविर का आयोजन कराया गया।


शिविर में कुशल चिकित्सकों द्वारा नेत्र, शुगर, ब्लड प्रेशर आदि की जाँच एवं खांसी, जुकाम, बुख़ार, पेट दर्द आदि बीमारियों पर परामर्श के साथ नि:शुल्क दवाइयों का वितरण किया गया। नेत्र जाँच के बाद जिन लोगों को चश्मे की आवश्यकता है, उन्हें चिकित्सक परामर्श के अनुसार शीघ्र ही निशुल्क रूप से चश्मों का वितरण भी किया जाएगा। शिविर में भारी संख्या में ग्रामवासियों ने पहुँचकर लाभ उठाया।
इस अवसर पर श्रीमती आभा सिंह ने शिविर में उपस्थित लोगों के साथ संवाद किया तथा उन्हें शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आभा फ़ाउंडेशन सतत जनसेवा के कार्य में लगा हुआ है और निरंतर गाँव-गाँव में ऐसे शिविरों का आयोजन कर लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएँ प्रदान कर रहा है। शिविर के आयोजन हेतु ग्रामवासियों ने आभा फ़ाउंडेशन का आभार व्यक्त किया।

Posted in ,

Leave a comment