newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

मतदाता शिक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
नोडल केंद्र खालसा इंटर कालेज में हुआ कार्यक्रम


नूरपुर (बिजनौर)। मुख्य विकास अधिकारी/ नोडल अधिकारी स्वीप केपी सिंह द्वारा खालसा इंटर कॉलेज को ब्लॉक नोडल केंद्र स्वीप बनाया गया है।
बुधवार को विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य/ ब्लॉक नोडल अधिकारी स्वीप के निर्देशन में मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत स्कूल के छात्र छात्राओं ने आसमान में गुब्बारे उड़ाकर मतदाता जागरूकता अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया। प्रधानाचार्य सुनीत प्रकाश त्यागी ने स्वीप के बारे में बताया कि भारत में मतदाता शिक्षा, मतदाता जागरूकता का प्रचार-प्रसार करने एवं मतदाता की जानकारी बढ़ाने के लिए एक प्रमुख कार्यक्रम है। उन्होंने स्वच्छ लोकतंत्र के गठन के लिए मतदान करने और मताधिकार के प्रति अपने आसपास के लोगों को जागरूक करने और 18 वर्ष की उम्र पार कर चुके युवक युवतियों को अपना मत बनवाने के प्रति प्रेरित करने को कहा। कार्यक्रम में प्रदीप राणा, नरदेव सिंह, हरजीत सिंह, जनमेजय सिंह, मधुबाला आदि शिक्षक स्टाफ उपस्थित रहे।

Posted in ,

Leave a comment