newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

श्री निशान साहिब की अगुवाई मे निकली चौथी प्रभातफेरी, संगत उमड़ी


नूरपुर (बिजनौर)। गुरुद्वारा श्री गुरू सिंघ सभा कमेटी के तत्वाधान में सिक्ख धर्म के संस्थापक एवं जगतगुरु श्री गुरु नानक देव जी के 552 वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में बुधवार को चौथी प्रभातफेरी श्रद्धा और धूमधाम से निकाली गई।
बुधवार को सुबह छःह बजे सिक्ख पंथ के प्रतीक श्री निशान साहिब की अगुवाई में एक विशेष वाहन में सुसज्जित श्री गुरु नानक देव जी की मनमोहक झांकी के साथ प्रभातफेरी गुरुद्वारा साहिब से प्रारंभ हुई। जो गुरु नानक मार्केट, रोडवेज़, शिव मंदिर चौक, हकुमतपुर रोड, रामनगर, गोविन्द नगर, शिवालय मंदिर, रविदास नगर, कबीर नगर, अकाली रोड होते हुए गुरुद्वारा पहुंचकर सम्पन्न हुई। प्रभातफेरी में हजूरी रागी अरविंदर सिंह, जोगिंदर सिंह, जनरल सेक्रेटरी देवेंद्र सिंह बेदी, रविंद्र सिंह मिक्की, सुरजीत सिंह, श्रवण सिंह, बीबी, प्रीतम कौर आदि गुरुवाणी कीर्तन करते चल रहे थे। कई स्थानों पर प्रभातफेरी का पुष्पवर्षा और आतिशबाजी छोडकर स्वागत किया गया। प्रभातफेरी में जिला गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मीडिया प्रभारी गुणवंत सिंह राठौर, कमेटी के खजांची रणवीर सिंह, परवेंद्र सिंह बंटी, मास्टर सेवा सिंह, रिंकू सिंह सहित बडी में संगत शामिल रही।

प्रभातफेरी में गुरुवाणी सुनाती संगत


तीन दिवसीय श्री अखंड पाठ का शुभारंभ
नूरपुर। जगतगुरु श्री गुरु नानक देव जी के 552 वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा साहिब में बुधवार को तीन दिवसीय श्री अखंड पाठ का शुभारंभ, जो बोले सोनिहाल सतश्री अकाल की गूंज के बीच किया गया। गुरुद्वारा कमेटी के जनरल सेक्रेटरी देवेन्द्र सिंह बेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि कमेटी के तत्वावधान में संगत के सहयोग से सालाना अध्यात्मिक सत्संग समारोह एवं शोभायात्रा श्रद्धा व उत्साह के साथ दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के तहत 22 नवंबर को रैन सबाई और 23 नवंबर को महान कीर्तन दरबार खालसा इंटर कालेज में सजाया जायेगा। इसमें पंथ के विद्वान रागी भाई प्रेम सिंह बंधु बंगला साहिब वाले और बीबी संगत कौर गुरुवाणी कीर्तन से संगत को निहाल करेगी। 23 नवंबर को दोपहर उपरांत हजूर साहिब से पधारे पंज प्यारों की अगुवाई में अलौकिक नगर कीर्तन मुख्य मार्गो से निकाला जायेगा, जिसमें पंथ की आकर्षक झांकियां, अखाड़ा दल, पंजाबी बैंड सहित अन्य मनमोहक गतकों का प्रदर्शन होगा।

Posted in ,

Leave a comment