newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल


महिला सहित पांच के विरुद्ध मुकदमा दर्ज


बिजनौर। लगभग चार माह पूर्व प्रेमी संग फरार हुई युवती ने प्रेमी व उसके परिजनों की प्रताड़ना से क्षुब्ध होकर किसी विषैले पदार्थ का सेवन कर अपनी जान दे दी।

शेरकोट के मोहल्ला तराई निवासी विकार अहमद ने गत 11 नवंबर को पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि उसकी पुत्री इलमा को लगभग चार माह पूर्व मोहल्ले का ही अनस पुत्र मकसूद अपने प्रेम जाल में फंसा कर बहला फुसला कर ले गया था। अनस के कहने पर उसकी पुत्री घर से पचास हजार रुपए नकद व लगभग 6 तोले सोने के आभूषण भी साथ ले गई थी। पता चला कि अनस ने उसकी पुत्री को दो से ढाई महीने तक स्योहारा में अपनी बुआ के घर रखा, लेकिन बाद में बुआ के द्वारा निकाल दिए जाने पर अनस के पिता मकसूद, भाई असद, महफूज आदि ने उसे धामपुर में किराए का मकान दिला दिया। विकार का आरोप है कि उपरोक्त लोग उसकी पुत्री इलमा की मर्जी के विरुद्ध उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म करते रहे और प्रेमी पति अनस उनकी पुत्री को छोड़कर भाग गया। आरोप है कि अनस व उसके परिजनों ने लड़की को आत्महत्या के लिए मजबूर कर दिया। इस पर उनकी पुत्री ने 7 नवंबर को किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। युवती को धामपुर एक निजी चिकित्सक के ले जाया गया। वहां से उसे मुरादाबाद के लिए रैफर कर दिया। लगभग एक सप्ताह मुरादाबाद उपचार के दौरान हालत बिगडऩे पर मेरठ ले जाते समय रास्ते में बुधवार को उसकी मौत हो गई।

इस सम्बंध में थानाध्यक्ष मनोज कुमार परमार का कहना है कि प्रेमी संग फरार हुई इलमा का परिजनों द्वारा 14 जुलाई को आपसी सहमति से निकाह करा दिया गया था। तभी से प्रेमी युगल स्योहारा में अपनी बुआ के यहां रह रहा था। कोई काम धंधा नहीं करने के कारण 19 अक्टूबर को बुआ द्वारा घर से निकाल दिया गया था। तभी से दोनों पति पत्नी धामपुर किराए का मकान लेकर रह रहे थे। पति पत्नी में किसी बात को लेकर 30 अक्टूबर को हुए विवाद के कारण अनस उसे छोड़कर चला गया था। फिर युवती अपने मायके में आ गई थी। उन्होंने बताया कि अनस, असद, मकसूद, महफूज व रोशन के विरुद्ध पूर्व में ही 366, 498ए, 323, 506 व 376 का मुकदमा दर्ज है। मुकदमे में धारा तरमीम की जाएगी। आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी।

Posted in , ,

Leave a comment