
बिजनौर/मंडावर। राष्ट्रीय लोकदल के आह्वान पर बिजनौर विधान सभा के गांव दयालवाला में भाईचारा जनसम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने भाजपा सरकार को किसान विरोधी की संज्ञा दी। कार्यक्रम में अच्छी काफी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। रालोद नेताओ ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये कार्यक्रम के आयोजक की भरपूर प्रशंसा की।
बिजनौर विधान सभा में राष्ट्रीय लोकदल के आह्वान पर गांव दयालवाला में गन्ना क्रेशर के मैदान में भाईचारा जनसम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को पूर्व कमिश्नर एसके वर्मा, धनौरा के पूर्व विधायक हरपाल सिह, महिला मोर्चा की पूनम चौधरी, पूर्व जिला अध्यक्ष महावीर सिंह, चौधरी बंटी, रितुल ढ़ाका, अली नवाज, अली सलमान, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष कामेन्द्र चौधरी आदि वक्ताओं ने सम्बोधित किया। वक्ताओं ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए सरकार को व्यापारियों की सरकार बताते हुए किसान विरोधी ठहराया। वहीं कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये आयोजक राजेन्द्र चौधरी जाफरपुर वालों की सराहना की।

कार्यक्रम जिलाध्यक्ष रालोद अली अदनान की अध्यक्षता व कुलदीप चिकारा के संचालन में हुआ। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष रूहेलखंड़ व पूर्व विधायक अशफाक अली रहे। कार्यक्रम के आयोजक चौधरी राजेन्द्र सिंह जाफरपुर ने मंचासीन नेताओं को शाल ओढ़ा कर कर उनका सम्मान किया।
Leave a comment