
शिकायत के बावजूद आवास विकास चौकी पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
बिजनौर। शराब माफिया की शिकायत पुलिस से करना एक अधिवक्ता को बहुत महंगा पड़ गया। पुलिस ने शराब माफिया के खिलाफ कार्यवाही करने के बजाए उसे अधिवक्ता का नाम बता दिया। गुस्साए शराब माफिया ने अधिवक्ता पर जानलेवा हमला कर दिया। अधिवक्ता ने अपने ऊपर हुए हमले की शिकायत पुलिस से की, लेकिन पुलिस ने इस मामले में अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है। इसे लेकर अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त है।
शहर की आवास विकास कॉलोनी निवासी गौरव गोयल एडवोकेट पुत्र रविंद्र कुमार गोयल जजी में प्रैक्टिस करते हैं। उनके अनुसार आवास-विकास पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम तैमूरपुर में उनके बड़े भाई की किराना की दुकान है। आरोप है कि गांव के ही किरनपाल, उसका पुत्र सोनी, टोनी, मोनी तथा विक्की अपने साथियों के साथ बड़े स्तर पर अवैध शराब का धंधा करते हैं। यह लोग खुलेआम गांव में अवैध शराब बेचते हैं। गौरव गोयल एड. ने आवास विकास चौकी पुलिस से इनके द्वारा अवैध शराब धंधा किए जाने की शिकायत की थी। अधिवक्ता का आरोप है कि पुलिस ने शराब माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करने के बाए उनका नाम शराब माफियाओं को बता दिया। इसके चलते शराब माफिया उनसे रंजिश रखने लगे। गत दिवस इन शराब माफिया ने गौरव गोयल एडवोकेट के भाई की दुकान पर आकर अधिवक्ता व उनके भाई के साथ गाली-गलौच व मारपीट की। इस शिकायत का भी पुलिस ने कोई संज्ञान नहीं लिया। इसके चलते शराब माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हो गए कि उन्होंने 16 नवंबर को समय करीब सवा आठ बजे ईदगाह रोड पर अधिवक्ता गौरव की स्कूटी में सफेद रंग की मारूति 800 कार से टक्कर मार दी। अधिवक्ता की स्कूटी पर उनकी माता जी भी सवार थी। दोनों चोटिल हो गए। शोर मचाने पर लोगों को आता देख कार में सवार सोनी व विक्की हथियार लहराते हुए वहां से फरार हो गए। इस घटना की शिकायत भी अधिवक्ता ने पुलिस से की, लेकिन इस बार भी पुलिस ने शराब माफियाओं के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की। अधिवक्ता ने शराब माफियाओं से जान का खतरा बताते हुए चौकी पुलिस की शिकायत पुलिस अधीक्षक से किए जाने की बात कही है।
Leave a comment