newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल


बिजनौर। झालू रोड पर स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन भाजपा जिलाध्यक्ष, बरेली  जोन के जोनल इंचार्ज संजीव अग्रवाल, जसपुर जोन के जोनल इंचार्ज राजकपूर ने संयुक्त रूप से किया।

इस अवसर पर क्षेत्रीय संचालक पवन सिंह, संयोजक बाबुराम निरंकारी, संचालक विनोद सिंह एडवोकेट, डीके सागर हल्दौर मुखी, महेन्द्र सिंह, किरतपुर मुखी  हुकुम सिंह, नजीबाबाद मुखी मोहन खुराना, चांदपुर मुखी केपी सिंह आदि सहित अनेक ब्रांचों के मुखी व अन्य उपस्थित रहे। कृपाल सिंह त्यागी, राधेश्याम, अरुण त्यागी, शंकर खुलबे, मनोज सिंह, शिक्षक आदित्य सोनू, कृपाल सिंह, राजवीर सिंह, सुशीला, सुरेन्द्र, लक्की, निर्दोष, अससविन्द्र कौर, आशु भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर अनेक संत महापुरुषों व बहिनों ने रक्त दान किया। सत्संग भवन पर सेवादल के अनेक सेवादारों का विशेष योगदान रहा।

Posted in ,

Leave a comment