
बिजनौर। एसपी ने पुलिस महकमे में भारी फेरबदल की है। उन्होंने दो निरीक्षकों तथा 15 उप निरीक्षकों को इधर से उधर किया है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने निरीक्षक अजीत रोरिया को प्रभारी एएचटीयू के कार्यों के साथ प्रभारी मॉनिटरिंग सेल की भी जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं निरीक्षक राजेश कुमार सिंह को क्राइम ब्रांच इन्वेस्टिंग बैंक के कार्यों के साथ जनता दर्शन अधिकारी के रूप में भी प्रातः 10:00 बजे से अपराहन 4:00 बजे तक उपस्थित रहकर कार्य करने के निर्देश दिए हैं। इनके अलावा उप निरीक्षक हरीश कुमार को पुलिस चौकी कस्बा स्योहारा से प्रभारी चौकी झालू हल्दौर, उप निरीक्षक अशोक कुमार को प्रभारी चौकी झालू से प्रभारी चौकी स्योहारा, उपनिरीक्षक श्यामवीर सिंह को प्रभारी चौकी सीतामठ थाना चांदपुर से प्रभारी चौकी नीन्दडू थाना धामपुर, उप निरीक्षक राजीव शर्मा को प्रभारी चौकी नीन्दडू से प्रभारी चौकी सीतामठ थाना चांदपुर, उप निरीक्षक कर्मजीत सिंह को प्रभारी चौकी कस्बा नगीना से प्रभारी चौकी फायरिंग रेंज थाना हीमपुर दीपा, उप निरीक्षक कुलदीप राणा को प्रभारी फायरिंग रेंज थाना हीमपुर दीपा से प्रभारी चौकी कस्बा नगीना, उप निरीक्षक विनोद कुमार को पुलिस लाइंस बिजनौर से प्रभारी चौकी शुगर मिल चांदपुर, उप निरीक्षक सुदेश पाल सिंह को प्रभारी चौकी शुगर मिल चांदपुर से थाना चांदपुर, उप निरीक्षक राकेश कुमार को प्रभारी चौकी जेतरा धामपुर से प्रभारी चौकी भनेड़ा थाना किरतपुर, उप निरीक्षक देवानंद को थाना नांगल से प्रभारी चौकी जेतरा धामपुर, उप निरीक्षक योगेश कुमार को प्रभारी चौकी सिविल लाइंस बिजनौर से थाना कोतवाली शहर, उप निरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह को थाना कोतवाली शहर से प्रभारी चौकी सिविल लाइंस बिजनौर, उप निरीक्षक भवनाथ सिंह को थाना धामपुर से प्रभारी चौकी प्रयास धामपुर, उप निरीक्षक यशदेव शर्मा को थाना हीमपुर से चुनाव कार्यालय बिजनौर व उप निरीक्षक राकेश कुमार को थाना नांगल से थाना किरतपुर तैनात किया गया है।
Leave a comment