newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

धामपुर (बिजनौर)। शुगर मिल धामपुर में मोबाईल एंबुलेंस सेवा का उद्घाटन हो गया है। इस अवसर पर जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने मोबाईल एंबुलेंस सेवा को ग्रामीणों के लिये हितकारी बताया।

धामपुर शुगर मिल धामपुर मे मोबाईल एंबुलेंस सेवा के उद्घाटन कार्यक्रम में कारखाना प्रबंधक विजय गुप्ता ने बताया कि डीएसएम की ओर से सीएसआर के तहत निःशुल्क स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह एंबुलेंस सेवा गांव-गांव ग्रामीण मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करेगी और मरीजों को निःशुल्क दवाईयों का वितरण भी किया जायेगा।

उद्घाटन के मौके पर जिलाधिकारी उमेश मिश्र, एसपी डा0 धर्मवीर सिंह, वाईस चेयरमैन अशोक कुमार गोयल, मिल उपाध्यक्ष एमआर खान, विजय गुप्ता, क्षेत्राधिकारी अजय कुमार अग्रवाल, कुलवीर सिंह, मनोज कुमार के अलावा मिल प्रबंधन और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

Posted in ,

Leave a comment