newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल


बिजनौर। सोमवार की देर शाम बिजनौर मार्ग पर अज्ञात वाहन से टकराकर बाइक सवार की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। मृतक की पत्नी ने  तहरीर देकर हत्या का आरोप लगाया है। इस मामले में चार लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। नूरपुर पुलिस ने गत दिवस दर्ज मामले को संबंधित धाराओं में तरमीम कर जांच शुरू कर दी है।

हल्दौर थानार्गत गाँव पैजनिया निवासी अंशु पत्नी विकुल ने नूरपुर थाने में दी तहरीर में अवगत कराया कि उसके पति सोमवार दोपहर एक बजे किसी काम से नूरपुर गए थे। देर शाम वापसी में विकुल ग्राम खजूरी स्थित सतीश मेडिकल स्टोर पर रुके थे। आरोप है कि वहां पर ग्राम कीकर निवासी एक व्यक्ति तथा ग्राम दबखेड़ी निवासी तीन व्यक्ति (कुल चार लोग) आये। उन्होंने विकुल के साथ लाठी डंडे से जमकर मारपीट की। इसके बाद विकुल अपनी बाइक से गांव की ओर चल दिये। उक्त चारों आरोपियों ने रास्ते में किसी वाहन से टक्कर मार कर बाइक को गिरा दिया। फिर पीट पीट कर विकुल को मरणासन्न अवस्था में पहुंचा दिया। साथ ही मामले को दुर्घटना का रूप देने के लिये बाइक को आग के हवाले कर दिया। इस बीच राहगीरों ने गंभीर हालत में विकुल को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर गत दिवस दर्ज मुकदमे में हत्या समेत अन्य धाराएं बढ़ा कर जांच शुरू कर दी है।

विकुल का फाइल फोटो

बताया गया है कि मृतक दो बच्चों का पिता था और गाजियाबाद में एक प्राईवेट कंपनी में कार्यरत था। वह गंगा स्नान पर छुट्टी लेकर घर आया था। घटना के बाद परिजनों व गांव में कोहराम मचा हुआ है। गौरतलब है कि सोमवार की देर शाम करीब साढे छह बजे बाइक द्वारा विकुल नूरपुर से अपने गांव जा रहा था। बताया जाता है कि बिजनौर मार्ग पर अहीरपुरा के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। परिणामस्वरूप उसकी मौत हो गई, जबकि उसकी बाइक आग लगने से जलकर स्वाहा हो गई थी।

सीसीटीवी फुटेज वायरल- वहीं मेडिकल स्टोर पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में विकुल की पिटाई का दृश्य कैद हो गया है। दो फुटेज सोशल मीडिया पर मंगलवार को जमकर वायरल हुई। इसमें दिखाई दे रहा है कि एक बाइक सवार को कुछ लोग बेरहमी से पीट रहे हैं। काफी लोगों की भीड़ भी मौके पर एकत्र है।

Posted in , ,

Leave a comment