newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

गाजियाबाद के शौर्य अभि ने भी दिखाया दमखम

नई दिल्ली। काव्य मंजरी साहित्यिक_मंच (रजि०) द्वारा बाल दिवस पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हुई बाल काव्य प्रतियोगिता में देश-विदेश से 24 बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्देश्य था बच्चों की प्रतिभा को निखारने का, उनके अंदर की योग्यता को सबके सामने लाने का और उनको एक ऐसा मंच देने का, जिससे उनको एक नया अनुभव व पहचान मिले।

कविता पाठ का विषय था “शिक्षाप्रद कविता” जिस पर विभिन्न कविताएं सुनने को मिलीं। अपने उत्साह और आत्मविश्वास का परिचय देते हुए बच्चों ने साबित कर दिया कि वर्तमान पीढ़ी आगे जाकर अपनी एक खास पहचान बनाने में कामयाब होगी।

आयोजक डॉ नीरजा मेहता ने सभी बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही बताया कि *किसी भी प्रतियोगिता में प्रतिभागी की प्रस्तुति खास महत्व रखती है और इस प्रतियोगिता का आकलन हमारे निर्णायकों ने बखूबी किया। प्रबुद्ध निर्णायक प्रहलाद मराठा, सुश्रीइंदु सिंह, सुश्री मनीषा शर्मा ने निष्पक्ष निर्णय दिया और परिणाम इस प्रकार रहा –

पहली श्रेणी का परिणाम

(6 से 8 वर्ष)

प्रथम स्थान – अदिति नागर

द्वितीय स्थान – ध्वनि डुडेजा

तृतीय स्थान- अविका नागर

सराहनीय स्थान

अन्वी बैजल

लायरा डुडेजा

दूसरी श्रेणी का परिणाम –

(9 से 11 वर्ष)

प्रथम स्थान- प्रखर कानूनगो

द्वितीय स्थान – प्रकृति श्रीवास्तव

तृतीय स्थान – शौर्य अभि

सराहनीय स्थान कृतिका कानूनगो शाश्वत श्रीवास्तव

सभी बच्चों को सहभागिता प्रमाण पत्र दिया गया।आयोजन का संचालन डॉ अनीश गर्ग ने मनमोहक अंदाज़ में किया। संयोजिका नेहा शर्मा ‘नेह’, सहयोगिनी पदमा शर्मा ‘आँचल’, मार्गदर्शक डॉ आभा नागर और मंच के सभी रचनाकारों के सहयोग से आयोजन सफल हुआ।

आयोजक डॉ नीरजा मेहता ‘कमलिनी संस्थापिका एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष काव्य मंजरी साहित्यिक मंच (रजि) ने बताया कि अब समाचार, रचनाएँ और फोटो दिए गए प्रारूप के माध्यम से ही भेजना होगा तभी प्रकाशन होगा। प्रारूप के लिए हमारे मेनू सेक्शन पर रचना अपलोड करें का लिंक दिया गया हैं। देखें तथा उसमें ही पोस्ट करें। गौरतलब है कि ‘काव्य मञ्जरी’ चुने हुए रचनाकारों का एक साहित्यिक समूह है जो 29 जनवरी 2016 को स्थापित किया गया था। प्रतियोगिता रविवार, 14 नवंबर 2021 को गूगल मीट पर हुई।

Posted in , ,

Leave a comment