newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल


नूरपुर/बिजनौर। दिल्ली बार टैक्स एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष पद पर गोहावर के राजीव देवरा को चुना गया है।
क्षेत्र के गांव गोहावर निवासी राजीव देवरा सुप्रीम कोर्ट दिल्ली में वकालत करते हैं। वहां हुए दिल्ली बार टैक्स एसोसिएशन 2021 के चुनाव में कोषाध्यक्ष पद पर 32 मतों से विजयी हुए हैं। इससे पहले 2014 के चुनाव में उन्हें निर्विरोध चुना गया था। वे लंबे से एसोसिएशन के सदस्य पद पर भी निर्विरोध चुनते आ रहे हैं। उनके निर्विरोध कोषाध्यक्ष बनने से गांव का नाम रौशन हुआ है। देश की राजधानी दिल्ली में रहकर इस मुकाम पर पहुंचकर गांव को गौरंवित किया है। श्री देवरा गांव में समाजसेवा में भी सदैब आगे रहते हैं। वह मुरादाबाद रोड पर मां कात्यायनी मंदिर के संस्थापक पद पर हैं। हर साल नवरात्र पर हवन यज्ञ का आयोजन करते हैं। उन्होंने दूरभाष पर बताया कि चुनाव में माता प्रसाद पाठक अध्यक्ष, कृष्ण गोपाल बंसल उपाध्यक्ष, जय प्रकाश यादव संयुक्त सचिव, चमन कुमार गुप्ता, विशाल सूद, नरेश कुमार शर्मा, एम के ठाकुर सदस्य चुने गये हैं।

Posted in , ,

Leave a comment