newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

डयूटी कर लौट रहे सफाई कर्मी पर जानलेवा हमला, विरोध में बाल्मीकि समाज ने लगाया जाम, थाने में हंगामा


नूरपुर/बिजनौर। शनिवार को डयूटी कर लौट रहे पालिका सफाई कर्मचारी पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमले में वह गंभीर रुप से घायल हो गया। झगडे सूचना पर बाल्मीकि समाज के लोग मौके पर पहुंचे और विरोध में ट्रैक्टर ट्राली रोड पर खडी कर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा कर जाम खुलवाया। इसके बाद बाल्मीकि समाज के लोग थाने पहुंचे और हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा किया।


कस्बे के मोहल्ला गांधीनगर निवासी मानवेंद्र उर्फ दिलावर पुत्र राजू नगर पालिका परिषद में सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात है। शनिवार को वह स्योहारा रोड पर सफाई कर वापस लौट रहा था। आरोप है कि मुरादाबाद रोड पर पेट्रोल पम्प के सामने पहले से मौजूद बिजेन्द्र, जोगेंद्र एवं कल्लू पुत्रगण धर्मा ने उस पर लाठी व लोहे की सरियों से हमला कर दिया। आसपास के लोगों ने उसे बचाया। हमले में वह गंभीर रुप से घायल हो गया। झगड़े की खबर मिलने पर बाल्मीकि समाज के लोग मौके पर पहुंचे और घटना के विरोध में रोड पर ट्रैक्टर ट्राली खड़ी कर जाम लगा दिया। जाम की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और समझा बुझा कर जाम खुलवाया। इसके बाद समाज के लोगों ने थाने पहुंचकर हमलावरों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग को लेकर हंगामा किया। वहां मौजूद सीओ शुभ सुचित कुमार ने हमलावरों के खिलाफ कार्यवाही का भरोसा दिलाकर उन्हें शांत किया। पुलिस ने मानवेंद्र की तहरीर पर उक्त तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है। उधर, दूसरे पक्ष की ओर से भी पुलिस को तहरीर दी गई है।

Posted in , ,

Leave a comment