बरूकी (बिजनौर)। गंगा स्नान मेले से लौटते वक्त गायब हुए 35 वर्षीय विकलांग युवक का शव शादीपुर के जंगल में नौ दिन बाद पेड़ से लटका हुआ मिला। पांच दिन बाद ही गायब व्यक्ति के पिता ने थाने में गुमशुदगी दर्ज करा दी थी। घटना के बाद स्वजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्वजनों ने हत्या की आशंका जताई है।

कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के गांव राजोपुर सादात निवासी गजेंद्र सिंह (35 वर्ष) पुत्र महेंद्र सिंह गांव के लोगों के साथ 17 नवंबर को ट्रैक्टर-ट्राली से दारानगर गंज गंगा स्नान मेले गया था। 19 नवंबर को गंगा स्नान मेले से वापस लौटते समय गजेंद्र सिंह कोतवाली-बिजनौर मार्ग पर स्थित गांव बरूकी के बस स्टैंड पर ट्रैक्टर-ट्राली से उतर गया। स्वजनों ने पांच दिन तक गजेंद्र को रिश्तेदारी समेत आसपास के सभी क्षेत्र में काफी तलाश किया किंतु उसका कोई पता नहीं चला था। इस पर उसके पिता ने थाने मे गुमशुदगी दर्ज करा दी थी। शनिवार को थाना क्षेत्र के गांव शादीपुर निवासी राजेंद्र सिंह उर्फ धारा के गन्ने के खेत में यूकेलिप्टिस के पेड़ से लटका एक व्यक्ति का शव मिला। मृतक के गले में एक चुनरी बंधी हुई थी। मृतक दाहिने हाथ से विकलांग था, जिसके चलते तरह-तरह की चर्चा का बाजार गर्म है। घटनास्थल पर पहुंचे लोगों का कहना है कि मृतक एक हाथ से विकलांग था तो यूकेलिप्टस के पेड़ पर कैसे चढ सकता है और यदि आत्महत्या करता तो उसके जर्सी व जूता एक तरफ क्यों रखा हुआ होता? उसकी हत्या करने के बाद चुनरी बांधकर पेड़ से लटकाया गया है! ग्रामीणों ने पेड़ से लटके युवक की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्वजनों ने हत्या की आशंका जताई है। मृतक अपने पीछे पत्नी व तीन छोटे-छोटे बच्चों को रोते बिलखते छोड़ गया।
Leave a comment