newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

पुलिस कर्मी की शिक्षिका पुत्री से उचक्के मोबाइल लूटकर फरार। बहादुर शिक्षिका ने स्कूटी से किया पीछा। पिकेट पुलिस देखती रही तमाशा।


नूरपुर/बिजनौर। बाईक सवार दो बदमाश शिक्षिका से मोबाइल लूटकर फरार हो गये। शिक्षिका ने शोर मचाते हुए करीब एक किलोमीटर तक बदमाशों का पीछा किया लेकिन पिकेट पर तैनात पुलिस कर्मियों सहित कोई मदद को आगे नहीं आया। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।
धामपुर कोतवाली में 112 में तैनात एक पुलिस कर्मी की पुत्री आकांक्षा सिंह एक प्राईवेट कालेज में शिक्षिका है। शिक्षिका के अनुसार सोमवार की सुबह को वह स्कूटी द्वारा अपने पिता को छोडने के लिए धामपुर चौराहा पर गई था। यहां रोडवेज बस चालक ने बस नही रोकी तो बस का पीछा कर धौलागढ में रुकवा कर पिता को बैठाने के बाद वह वापस लौट रही थी। स्कूटी पर उसका ममेरा भाई रवि (12 वर्ष) भी बैठा था। जब वह निर्मल पब्लिक स्कूल और एस्सार पेट्रोल पम्प के पास पहुंची तो बाईक सवार दो बदमाश उसका मोबाइल लूटकर भाग गये। उसने साहस का परिचय देकर शोर मचाते हुए भारत बैंकट हाल तक बदमाशों का पीछा किया, लेकिन मछली बाजार चौक पर तैनात पुलिस कर्मियों सहित किसी ने भी बदमाशों को घेरने की हिम्मत नहीं जुटाई। लिहाजा बदमाश गली में घुसकर भागने में सफल रहे। शिक्षिका का आरोप है कि वह घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने गई तो पुलिस ने बिना कार्यवाही किये उसे टरका दिया। उधर,शिक्षिका के पुलिस कर्मी पिता अपने स्तर से बदमाशों की छानबीन में जुटे हैं।

Posted in , ,

Leave a comment