newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

ईओ द्वारा वेतन काटने की चेतावनी के विरोध में सफाई कर्मचारियों का हंगामा
नूरपुर/बिजनौर। दो दिन पूर्व डयूटी के दौरान कुछ युवकों द्वारा सफाई कर्मी के साथ हुई मारपीट के विरोध में नगर की सफाई व्यवस्था ठप्प कर दो दिन हडताल पर गये कर्मचारियों को पालिका अधिशासी अधिकारी द्वारा दो दिन का वेतन काटे जाने की चेतावनी से गुस्साए सफाई कर्मचारियों ने पालिका परिसर में हंगामा किया। सूचना पर सफाई कर्मचारी संघ के क्षेत्रीय और जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर अधिशासी अधिकारी से वार्ता की। वार्ता के दौरान अधिशासी अधिकारी अजीत सिंह द्वारा कोई कार्यवाई न करने का आश्वासन मिलने पर हंगामा शांत हुआ।
बता दें कि तीन दिन पूर्व मुरादाबाद रोड पर सफाई कर्मचारी .मानवेन्द्र उर्फ दिलावर के साथ डयूटी के दौरान कुछ युवकों ने मारपीट की थी। सफाईकर्मी की ओर से मोहल्ला रामनगर निवासी बिजेंद्र, जोगेंद्र व कल्लू पुत्रगण धर्मा के खिलाफ पुलिस मे तहरीर दी गई थी। तहरीर में बाईक चोरी होने का जिक्र भी किया था। इस मामले में पुलिस की कार्यवाही से असंतुष्ट होकर सफाई कर्मचारियो ने नगर की सफाई व्यवस्था ठप्प कर पालिका कार्यालय पर धरना दिया था। दूसरे दिन थाना प्रभारी रविंद्र कुमार द्वारा धरनास्थल पर पहुंचकर तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी और बाईक बरामद होने जानकारी देने पर धरना समाप्त कर बुधवार को सफाई कर्मचारी काम पर लौट आये थे। लेकिन अधिशासी अधिकारी अजित कुमार ने हड़ताल के दौरान दो दिन कार्य बहिष्कार करने पर कर्मचारियों का वेतन काटने और कारण बताओ नोटिस देने की चेतावनी दे दी। इस चेतावनी से आक्रोशित सफाई कर्मचारियों ने पालिका कार्यालय पर जमकर हंगामा किया। सफाई कर्मचारियों के आक्रोश को देखते हुए पालिका अधिशासी अधिकारी को अपना निर्णय वापस लेने को बाध्य होना पडा। वार्ता में सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष राजाराम मदान, थाना प्रभारी रविंद्र कुमार, रालोद नेता चौधरी अजयवीर सिंह, रवि कुमार, अशोक कुमार, ओमकार सिंह आदि शामिल रहे। उधर, पुलिस ने मारपीट के तीनों आरोपियों का चालान करने का दावा किया है।

Posted in ,

Leave a comment