newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

फुट ओवरब्रिज का प्रतीकात्मक चित्र

मालगोदाम पर फुट ओवरब्रिज निर्माण का मामला संसद में उठाया गया। सांसद ने ब्रिज निर्माण के महत्व को बताया। काफी समय बाद संसद में उठाया गया नजीबाबाद के विकास से संबंधित मामला। बसपा के वरिष्ठ नेता इंजीनियर मुअज्जम खां व आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा के प्रयास से हुआ संभव।


बिजनौर। नजीबाबाद क्षेत्र में बसपा के वरिष्ठ नेता इंजीनियर मुअज्जम खां की मांग पर क्षेत्रीय सांसद गिरीश चंद्र ने माल गोदाम पर फुट ओवरब्रिज बनाने का मामला लोकसभा में उठाया।
उल्लेखनीय है कि बसपा के वरिष्ठ नेता इंजीनियर मुअज्जम खां ने क्षेत्रीय सांसद गिरीश चंद्र को नजीबाबाद नगर के माल गोदाम पर फुटओवर ब्रिज बनाने का का सुझाव दिया था। बसपा सांसद ने कहा कि नजीबाबाद के माल गोदाम पर काफी समय से फुटओवर ब्रिज बनाए जाने की मांग की जा रही है। फुट ओवर ब्रिज ना होने से आमजन को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ता है तथा एक सिरे से दूसरे सिरे पर जाने के लिए लोगों को डबल फाटक से होकर जाना पड़ता है। पूर्व में इस कारण कई लोगों की जान माल गोदाम पर भी रेलवे लाइन क्रॉस करते हुए जा चुकी हैं। इस मुख्य लाइन से लगभग 150 रेल गाड़ियां 24 घँटे में गुजरती हैं। पूर्व में आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा ने फुटओवर ब्रिज निर्माण संबंधी नक्शा और उसकी लागत से सम्बंधित कागज बसपा नेता इंजीनियर इंजीनियर मुअज्जम खां को उपलब्ध कराए थे। बाद में बसपा नेता ने यह कागज सांसद गिरीश चंद को दिए और यहां पर फुट ओवर ब्रिज के निर्माण की मांग करने का सुझाव दिया। इसके अलावा सांसद गिरीश चंद्र फुट ओवर ब्रिज निर्माण का मामला मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय मुरादाबाद में सांसदों की आयोजित बैठक में महाप्रबंधक उत्तर रेलवे के समक्ष भी उठा चुके हैं। लोकसभा में यह मामला उठने के बाद अब देखना है कि माल गोदाम पर फुट ओवर ब्रिज निर्माण के संबंध में क्या कार्यवाही की जाती है।

Posted in ,

Leave a comment