newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बास्टा (बिजनौर)। जनपद अमरोहा में हुई बॉडी शो उत्तर-प्रदेश प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर ग्राम सुन्दरा के ओमकार सिंह जाटव ने अपने परिवार, गांव व जिले का नान रौशन किया है। 

ग्राम सुन्दरा निवासी ओमकार सिंह जाटव पुत्र करम सिंह ने बॉडी शो उत्तर-प्रदेश प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने शील्ड पर कब्जा कर अपने गांव, क्षेत्र व जिले के साथ-साथ अपने दलित समाज का नाम रौशन किया। ओमकार सिंह जाटव को उनके गांव पहुंचने पर लोगों ने फूल मालाओं के साथ शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया। लोगों ने हौसला अफजाई करते हुए आगामी होने वाले बहुजन समाज पार्टी के बॉडी शो प्रतियोगिता में नेशनल स्तर पर अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर गोल्ड मैडल लाने की कामना की। इस अवसर पर संजीव प्रधान, चेतराम सिंह पूर्व जिला सचिव, डा. नरेन्द्र सिंह, वीर सिंह, डा० पदम सिंह, श्रीराम पूर्व विधान सभा अध्यक्ष, विपिन कुमार, गम्भीर सिंह, तेजपाल सिंह, विशाल कुमार, धर्मपाल सिंह आदि शामिल रहे।

Posted in ,

Leave a comment