
नूरपुर/बिजनौर। पुलिस ने बिजली के तार चोरी करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपियों के कब्जे से चोरी के दो बण्डल तार व एक एक अवैध तमंचा बरामद किया गया है। गौरतलब है कि करीब एक माह पूर्व थाना क्षेत्र के गांव अलाउदीनपुर के जंगल से भवानीपुर तरकौला के जंगल तक करीब आठ खंबों की लाईन चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दिया था।
Leave a comment