सावधानः नूरपुर क्षेत्र में मोबाइल झपट्टामार गिरोह सक्रिय। लोगों का हाथ में मोबाइल लेकर चलना हुआ दुश्वार।

नूरपुर/बिजनौर। पुलिस की निष्क्रियता के चलते नूरपुर क्षेत्र में मोबाइल झपट्टा मार गिरोह की सक्रियता बढती जा रही है। इस कारण लोगों का हाथ में मोबाइल लेकर चलना दुश्वार हो गया है।
बाईक सवार बदमाशों का यह गिरोह खासकर महिलाओं को अपना निशाना बना रहा है। शनिवार को मछली बाजार से गुजर रही अहमदाबाद निवासी एक महिला से बाईक सवार दो बदमाशों ने मोबाइल छीनने का प्रयास किया। गनीमत रही कि मोबाइल नीचे गिर गया, लेकिन मोबाइल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। शुक्रवार की दोपहर डाकघर रोड पर एक बाईक सवार युवक का मोबाइल बदमाश छीनकर भागने में सफल रहे। गौरतलब है कि चार दिन पूर्व थाना आवास में रह रहे धामपुर कोतवाली में 112 में तैनात एक पुलिस कर्मी की पुत्री आकांक्षा सिंह का मोबाइल धामपुर रोड स्थित निर्मल पब्लिक स्कूल के पास से बाईक सवार दो बदमाश छीनने की घटना को अंजाम दे चुके हैं। नगर क्षेत्र में मोबाइल झपट्टा मार गिरोह की सक्रियता से लोगों का रोड पर मोबाइल लेकर चलना दुश्वार हो गया है। लोगों का आरोप है कि नगर में कई स्थानों पर पुलिस पिकेट तैनात होने के बावजूद बदमाश बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। नागरिकों ने आला पुलिस अधिकारियों से इन घटनाओं पर अंकुश लगाने की गुहार की है।
Leave a comment