
नूरपुर (बिजनौर)। राजधानी दिल्ली में आयोजित एक कवि सम्मेलन में नगर के उभरते हुए युवा शायर नबील मिकरानी को टाइम इण्डिया द्वारा शील्ड देकर सम्मानित किया गया। सोमवार को दिल्ली के डी ब्लॉक जनकपुरी इलाके में आयोजित कवि सम्मेलन व स्वागत समारोह में देश विदेश से पहुंचे मशहूर शायरों व कवियों के बीच उन्हें यह सम्मान मिलने से नगर का नाम रौशन हुआ है। उभरते शायर नबील मिकरानी ने ओजस्वी कलामों से खूब वाहवाही बटोरी। उनके कलाम दर्शकों के दिलों पर छा गये। मंगलवार को नगर पहुंचने पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया। बधाई देने वालों में महमूद मिकरानी, वरिष्ठ पत्रकार गुणवंत सिंह राठौर, चौधरी शेर सिंह, सभासद असलम मलिक, व्यापारी नेता तसलीम अहमद,जाहिद अल्वी आदि शामिल रहे।
वरिष्ठ पत्रकार गुणवंत सिंह राठौर की कलम से
Leave a comment