
लखनऊ। बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े अलीगंज थाना क्षेत्र के तिरुपति ज्वेलर्स में कर्मचारी को गोली मारकर लाखों रुपए की लूट को अंजाम दिया। सीने और पेट में दो गोली लगने से गंभीर घायल कर्मचारी मड़ियांव निवासी श्रवण को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। इस घटना से व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त हो गया। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष रामबाबू रस्तोगी ने मुख्यमंत्री से लूट में गए हुए माल के मुआवजा की मांग करते हुए कहा कि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए।
राजधानी लखनऊ के कपूरथला अलीगंज थाना क्षेत्र के सेक्टर बी में सर्राफा व्यापारी निखिल अग्रवाल का श्री तिरुपति जेम्स एंड ज्वैल्स प्राइवेट लिमिटेड नाम से सोने के आभूषण का प्रतिष्ठान है। आज दिनदहाड़े घुसे बदमाशों ने उनके कर्मचारी श्रवण को 2 गोलियां मारीं। एक सीने में दूसरी पेट में। बदमाश दुकान के अंदर रखे सोने चांदी के जेवरात और नकदी लूट ले गए। इस घटना से व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त हो गया है।
दिनदहाड़े हुई इस वारदात से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई। कारोबारी निखिल के मुताबिक बुधवार दोपहर करीब 12:00 बजे बाइक सवार बदमाशों ने दुकान में घुसकर फायरिंग की और करीब पांच से सात लाख के जेवरात और नकदी लूट ले गए। वारदात के समय निखिल और उनका कर्मचारी मड़ियांव निवासी श्रवण मौजूद थे। श्रवण को दो गोलियां लगी हैं। उसे गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है।
4 दिन का अल्टीमेटम, वरना आंदोलन- लूट एवं गोली कांड की जानकारी पाकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष रामबाबू रस्तोगी संगठन के साथियों व व्यापारियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने एवं माल बरामद करने के लिए 4 कार्यदिवस का समय दिया। साथ ही चेताया कि अगर 4 दिन के अन्दर घटना को अंजाम देने वाले अपराधी माल के साथ नहीं पकड़े गए, तो प्रसपा व्यापार सभा आंदोलन करेगी। व्यापारी नेता रामबाबू रस्तोगी ने मुख्यमंत्री से लूट में गए हुए माल के मुआवजा की मांग करते हुए कहा कि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए।
पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है। शहर में चारों तरफ नाकेबंदी कर दी गई है। -अली अब्बास एसीपी अलीगंज।
Leave a comment