नूरपुर/बिजनौर। उ0 प्र0 जू0 हा0 स्कूल शिक्षक संघ जनपद बिजनौर की ब्लॉक् ईकाईयो के चुनाव की प्रक्रिया शुरु हुई।
इसी क्रम में गुरुवार को संगठन के बीआरसी स्थित कार्यालय पर बैठक में जिलाध्यक्ष सुधीर यादव ने सभी ब्लाक अध्यक्षों को ब्लाक सदस्यता सूची अवलोकन हेतु अपने संगठन कार्यालयों पर चस्पा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिन सदस्यों के नाम सूची में शामिल होने से रह गये और जिन अध्यापक, अध्यापिकाओं को संगठन की सदस्यता लेनी हो, वह 13 दिसंबर तक सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं, ताकि निर्धारित समय पर सदस्यता सूची प्रदेश कमेटी को मुहैया कराई जा सके। इससे पूर्व संगठन की बैठक में ब्लाक ईकाइयों के चुनाव की रुपरेखा व निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न कराने पर विचार किया गया। उन्होंने कहा कि संगठन में ही शक्ति है। इसलिए सभी शिक्षकों को संगठित रहने का आव्हान किया। बैठक में नितिन चौहान, भूपेन्द्र चौहान, अंगजीत चौधरी, ललिल गहलौत, हिमाचल रानी, संदीप कुमार, स़जय चौहान आदि शामिल रहे।
newsdaily24
update रहें…हर दम, हर पल
recent posts
- राष्ट्रीय पर्यटन दिवस: रील, कविता और पेंटिंग से उभरेगी यूपी की पहचान
- ‘ज्ञानोदय’ पत्रिका भावी पीढ़ी को संस्कारवान बनाने में होगी सहायक: साकेंद्र प्रताप सिंह
- गीत के जरिए साइबर सुरक्षा का पाठ पढ़ा रही बिजनौर पुलिस
- वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर डॉ. मोहित शर्मा की ‘निशुल्क कुल्हड़ चाय सेवा’ का भव्य समापन
- विकास की अंधी दौड़ और प्रकृति का क्रंदन
Leave a comment