
बिजनौर। नजीबाबाद सर्किल के नांगल सोती थाना क्षेत्र में एक मंदिर के पुजारी की लाठी डंडे से पीटकर हत्या कर दी गई। वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह समेत विभागीय अमला मौके पर पहुंच गया। साक्ष्य जुटाने के लिए डॉग स्क्वायड एवं स्वाट टीम की मदद ली जा रही है। पूछताछ के लिए एक महिला समेत मंदिर के एक कर्मचारी को पुलिस थाने ले गई है। एसपी ने मामले के खुलासे के लिए तीन टीम का गठन किया है।

नांगल सोती थाना क्षेत्र के गंगा घाटी स्थित महाकाली मंदिर के पुजारी बाबा रामदास गिरी महाराज (60) का शव शनिवार तड़के साढ़े पांच बजे बरामद किया गया। वह करीब 20 वर्ष से यहां रह रहे थे। उनका निवास स्थान उत्तर प्रदेश का जिला गोरखपुर बताया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महाराज के सिर पर गहरी चोट के निशान हैं और मौके पर काफी खून बिखरा पड़ा है। सूचना मिलते ही भारी संख्या में इलाके के लोग मौके पर पहुंच गए।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक (सिटी) प्रवीण रंजन सिंह, सीओ गजेंद्र पाल सिंह, थानाध्यक्ष नांगल रावेन्द्र सिंह, थानाध्यक्ष मंडावली नरेंद्र गौड़ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। सूत्रों का कहना है कि जिस स्थान पर बाबा का शव बरामद हुआ है, वहां से कुछ ही दूर राम मंदिर का दान पात्र टूटा हुआ था। दीवार पर खून के निशान थे। साथ ही जिस कमरे में बाबा रहते थे, उसका शटर उठा हुआ था। हत्या के लिए लाठी डंडे का इस्तेमाल किया गया होगा।

सटोरियों का है अड्डा– सूत्रों का कहना है कि मंदिर में सटोरियों की काफी आवाजाही रहती है। पुजारी कई बार उन्हें टोकते भी थे। सूत्र आशंका जता रहे हैं कि कहीं इस वारदात के पीछे किसी सटोरिये का हाथ तो नहीं?

महिला समेत दो से पूछताछ- पुलिस एक महिला व सबसे पहले मंदिर पहुंचे भारत कश्यप को पूछताछ के लिए थाने ले गई है। बताया जा रहा है कि उक्त महिला के फोन की अंतिम बातचीत बाबा के मोबाइल फोन में पाई गई है।
Leave a comment