बिजनौर। बहुजन समाज पार्टी के धामपुर सीट से प्रत्याशी हाजी कमाल खान ने नगीना के पूर्व चेयरमैन शेख खलीलुर्रहमान के इंतकाल पर रंजो गम का इजहार करते हुए कहा है कि उनके दुनिया से चले जाने पर जनपद बिजनौर का बहुत बड़ा नुकसान हुआ है।

बुधवार को अपोलो हॉस्पिटल में उपचार के दौरान नगीना के पूर्व चेयरमैन शेख खलीलुर्रहमान का इंतकाल हो गया। इस खबर को सुनकर समूचे जनपद में शोक की लहर दौड़ गई। शेख खलीलुर्रहमान के इंतकाल को जनपद के लिए बहुत बड़ा नुकसान करार देते हुए बसपा प्रत्याशी हाजी कमाल खान ने कहा कि पूर्व चेयरमैन शेख ख़लीलुर्रहमान जनपद की राजनीति में अजीम शख्सियत थे। उनके चले जाने से सभी को गहरा धक्का लगा है। शेख ख़लीलुर्रहमान ने हमेशा से गरीबों और मजलूमों की लड़ाई लड़ी है। उनके व्यवहार और कार्य करने की शैली से लोगों ने उन्हें पसंद किया और उन्हें चार बार नगीना का चेयरमैन बनाया। हाजी कमाल ने कहा कि शेख खलीलुर्रहमान की कमी को पूरा नहीं किया जा सकता। हम अल्लाह से उनकी मगफिरत की दुआ करते हैं, अल्लाह ताला उनके परिवार को सब्र अता फरमाएं।
Leave a comment