newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

शिफा नर्सिंग होम की फरार संचालिका को नोटिस जारी
अवैध नर्सिंग होम पर लटका ताला


बिजनौर। बुखारा में लंबे समय से चल रहे अवैध नर्सिंग होम में एक और महिला की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने इस नर्सिंग होम की संचालिका झोलाछाप चिकित्सक को नोटिस जारी किया है। कोई भी डिग्री न होने के चलते अब इस मामले में कार्यवाही तय मानी जा रही है।
मालूम हो कि स्थानीय मोहल्ला बुखारा अरबी मस्जिद के पास निवासी रेहान ने बुधवार को प्रसव पीड़ा के बाद अपनी पत्नी परवीन को मोहल्ले में ही अवैध चलने वाले शिफा नर्सिंग होम में भर्ती कराया था। पुत्री को जन्म देने के बाद उसकी हालत बिगड़ गयी। आरोप है कि उसके बाद उचित उपचार करने के बाद इस अवैध नर्सिंग होम की संचालिका शिफा फरार हो गयी। दूसरे नर्सिंग होम ले जाने पर महिला परवीन की मौत हो गयी। इसके बाद नर्सिंग होम पर देर रात तक हंगामा हुआ। बताया जाता है कि बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया। बताया जाता है कि बुखारा में लंबे समय से यह नर्सिंग होम खुलेआम चल रहा है। इससे पूर्व भी कई महिलाओं की मौत होने पर हंगामा हो चुका है।

नोडल अधिकारी डॉ एसके निगम ने बताया कि शिफा नर्सिंग होम संचालिका को नोटिस जारी किया गया है। साथ ही 23 दिसंबर को सारे चिकित्सकीय अभिलेखों के साथ तलब किया गया है।

Posted in , ,

Leave a comment