newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

सेक्टर तिरगंवा में झंडा अभियान दौरान उमड़ा जनसैलाब। लोगों ने लगाए इंदल कुमार जिंदाबाद के नारे

मलिहाबाद (लखनऊ)। सेक्टर तिरगंवा में झंडा लगाओ सरकार बनाओ अभियान के दौरान लोगों की जबरदस्त भीड़ उमड़ी। सेक्टर तिरगंवा के दर्जनों गांवों में समाजवादी पार्टी के कई कार्यकर्ताओं ने झंडा लगाकर जनता से जनसंपर्क किया।

झंडा अभियान के दौरान समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को जनता का जबरदस्त समर्थन हासिल हुआ। इस दौरान उमड़ी भीड़ ने पूर्व विधायक इंदल कुमार जिंदाबाद के नारे लगाए।

पिछले कई साल के मुताबिक तिरंगवा सेक्टर में समाजवादी पार्टी को जबरदस्त वोट मिलते हैं और पूर्व विधायक होने की वजह से इंदल कुमार रावत खासे लोकप्रिय हैं। जनता के बीच लोकप्रियता की वजह पूछने पर इंदल कुमार रावत ने कहा यह सब जनता का प्यार और आशीर्वाद है, जनता के इसी प्यार के चलते उन्हें काम करने की प्रेरणा मिलती है और यदि जनता मौका देती है तो वह आगामी समय में भी जनता की सेवा करते रहेंगे।

आपको बताते चलें कि इंदल कुमार रावत के द्वारा झंडा लगाओ अभियान के पूर्व में भी लगातार क्षेत्र में लोगों से जनसंपर्क अभियान चलता रहा है।

आज आठवें दिन फतेहपुर, तिलक खेड़ा, सरैंया, हामिद खेड़ा, दौलतपुर, भटपुरवा, तिरंगवां, धना खेड़ा, गौंदा मुअज्जमनगर सहित कई अन्य गांवों में झंडा लगाए गए। जनता के अपार जनसमर्थन की वजह से वह पूरी मजबूती के साथ मलिहाबाद से समाजवादी पार्टी के टिकट पर दावेदारी पेश कर रहे हैं।


इस दौरान सेक्टर प्रभारी जनाब सुलेमान बेग पूर्व प्रधान, रमेश यादव पूर्व प्रधान, जनाब इश्तियाक अली पर्यवेक्षक, अवधेश सिंह पूर्व प्रधान, संतोष यादव पूर्व प्रधान, डॉक्टर मनोज यादव, जनाब अमान खान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड, जनाब आमान हसन खान प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक सभा, संतोष यादव पूर्व प्रधान, युवा नेता सन्दीप यादव ब्लॉक अध्यक्ष मलिहाबाद, विकास यादव, जनाब शकील अहमद जिला सचिव पूर्व प्रधान, रंजीत कश्यप धना खेड़ा, अभिषेक कुमार गौतम, महिपाल पाल, बबलू गुप्ता नई बस्ती गोंडा, गुड्डू राठौर, सत्रोहन सिंह, राजेश यादव, लल्लू मौर्य बूथ प्रभारी बुथ प्रवेश गौतम मवाई फतेहपुर राजेश रावत, आदि मौजूद रहे।

Posted in ,

Leave a comment