
भाजपा के पूर्व नगर महामंत्री की सडक़ हादसे में मौत
नहटौर (बिजनौर)। नमाज पढक़र लौट रहे भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व नगर महामंत्री की सडक़ हादसे में मौत हो गई। उन को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। परिजन प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिये मुरादाबाद ले जा रहे थे कि उन्होंने रास्ते में दम तोड़ दिया। उनकी आकस्मिक मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
नगर के मोहल्ला जोशियान निवासी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व नगर महामंत्री सुबहानुल हक अंसारी बीती देर सायं मस्जिद से नमाज पढ़ कर अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान एक बाइक सवार उनको टक्कर मार कर मौके से फरार हो गया। दुर्घटना में सुबहानुल हक अंसारी बुरी तरह से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने नगर के ही एक निजी अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया। हालत नाजुक देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रैफर कर दिया गया। परिजन उन्हें बेहतर उपचार के लिये मुरादाबाद ले जा रहे थे, तो उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। सूचना पर नगर के भाजपाईयों व गणमान्य लोगों ने उनके आवास पर पहुंच कर उनके अंतिम दर्शन किये तथा शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया।
उधर मृतक के परिजनों की ओर से मोहल्ला जोशियान के मोनू पुत्र महेश सैनी तथा शुभम पुत्र नरेश सैनी निवासी के विरुद्ध तहरीर दी है। सिटी ईंचार्ज बब्लू सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच कर कार्यवाही की जायेगी।
Leave a comment